Home टेक अमेरिका में भारतीय के लिए संजीवनी बनी Apple Watch,एक्सीडेंट के चंद मिनटों...

अमेरिका में भारतीय के लिए संजीवनी बनी Apple Watch,एक्सीडेंट के चंद मिनटों में ऐसे पहुंचवाई मदद

Apple Watch: अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक भारतीय की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था लेकिन चंद मिनटों में उसकी Apple Watch ने मदद बुलवा ली।

0
Apple Watch
Apple Watch

Apple Watch: एप्पल के डिवाइस कभी-कभी इंसानों के लिए संजीवनी साबित होते हैं। अकसर आप ऐसी खबरें सुनते और देखते होंगे जब iPhone या फिर एप्पल की घड़ी (Apple Watch) ने इंसानों की जान बचाई। ये सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि एक मददगार के तौर पर काम करते हैं। इन गैजेट्स में कुछ इमरजेंसी फीचर्स होते हैं, जिनकी वजह से बुरी से बुरी स्थिति में यूजर के पास मदद पहुंच सकती है। ताजा मामाल अमेरिका से आया है। यहां पर एक भारतीय का एक्सीडेंट हो गया थ। उसकी गाड़ी टूट गई थी। एक्सीडेंट के थोड़ी देर बाद उस तक मदद पहुंच गई । ये मदद किसी और ने नहीं बल्कि उसकी Apple Smart Watch ने पहुंचवाई थी। अब इस व्यक्ति ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Apple Watch ने पहुंचवाई मदद

kuldeep नाम के एक्स अकाउंट पर घटना से जुड़ा हुआ एक फोटो शेयर किया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, कल जब हम आई-5 पर यातायात में रुके हुए थे तो एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। पीछे वाली कार संभवत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन हम पूरी तरह सुरक्षित हैं। Apple Watch ने पता लगाया कि हम दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और ऑटोमेटिक 911 पर कॉल कर दिया। कुछ ही मिनटों में एक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद था। हम 30 मिनट में निकल पाए और सुरक्षित पहुंच गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुलदीप दनकर एक भारतीय हैं। इन्होंने ही सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी दी है।

Apple Watch इमरजेंसी में कैसे करती है काम?

Apple Smart Watch में एक खास फीचर इमरजेंसी के लिए दिया गया होता है। जैसे ही किसी का एक्सीडेंट होता है , ये डिटेक्ट कर लेता है। इस स्थिति में ये सबसे पहले उस नंबर पर कॉल करता है जो कि, यूजर के द्वारा इमरजेंसी नंबर सेव किया गया होता है। फिर ये ऑटोमैटिक मेडिकल हेल्प नंबर 911 पर कॉल लगाकर दुर्घटना की जानकारी GPS से देता है। ये फीचर लगभग सभी घड़डियों में होता है। इतना ही नहीं इस घड़ी का फॉल डिटेक्शन फीचर बीमार लोगों के लिए एक अलार्म का काम करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version