Monday, December 23, 2024
HomeटेकApple Watch का पासकोड भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं,...

Apple Watch का पासकोड भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं, इस प्रोसेस को फॉलो करके बन जाएगी बात

Date:

Related stories

Apple Watch: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, लोग फोन से कई तरह के जरूरी काम करते हैं। इसमें कई बार बैंकिंग से जुड़े पासवर्ड भी होते हैं। ऐसे में इतने सारे पासवर्ड होने के चलते लोग अक्सर किसी न किसी पासवर्ड को भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप एप्पल वॉच (Apple Watch) पहनते हैं तो उसमें भी पासकोड सेट करना होता है, अगर आप एक बार पासकोड भूल गए तो आपको फिर से उसे रिसेट करना होगा। आपको बता दें कि ऐसा करने पर वॉच का डेटा डिलीट हो जाएगा। ऐसे में जरूरी है आप वॉच के डेटा का बैकअप रखें।

इस तरह से रिसेट करें पासकोड

एप्पल वॉच को रिसेट करने के लिए आपको वॉच से जुड़े हुए आईफोन की जरूरत होगी। साथ ही आईफोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आईफोन में वॉच एप्लिकेशन को खोलना है इसके बाद My Watch टैब पर क्लिक करें। इसके बाद General पर टैब करें और इसे रिसेट करें।

इसके बाद रिसेट मेन्यू में जाए। इसके बाद आपको Erase Apple Watch Content and Settings पर जाना होगा। यहां पर आपको एप्पल आईडी और पासवर्ड दर्ज करनी होगी।

इसके बाद आपकी वॉच का डेटा इरेज करना होगा। ऐसा करने पर आपको वॉच रिबूट हो जाएगी। वेलकल स्क्रीन पर दो ऑप्शन नजर आएंगे। नई वॉच की तरह सेटिंग्स चुने या फिर शुरू से स्टार्ट करें।

इस बात का रखें खास ध्यान

वहीं, दूसरा विकल्प है कि अगर आपने डेटा रिस्टोर किया है तो आपका डेटा सिक्योर रहेगा। साथ ही पहले जैसी सेटिंग आ जाएगी।

आईफोन में वॉच एप्लिकेशन को खोलकर स्टार्ट पेयरिंग को सेलेक्ट करें। इसमें दिए गए सभी निर्देशों को फॉलो करें।

ऐसा करने के बाद आपकी वॉच आईफोन के साथ पेयर्ड हो गई है। इसके बाद आपको एक नया पासकोड सेट करना होगा। ध्यान रहे कि पासकोड ऐसा बनाए, जिसे आप ईजिली याद रख सकें। ताकि फिर कभी ये परेशानी न हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here