Monday, December 23, 2024
HomeटेकApple Watch Series 9 का ये फीचर आपको कर देगा बाग-बाग, इशारों...

Apple Watch Series 9 का ये फीचर आपको कर देगा बाग-बाग, इशारों से ही होगी कॉल रिसीव और भी मिलेगा बहुत कुछ

Date:

Related stories

Apple Watch Series 9: एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट हो उसका क्रेज देखने लायक होता है। चाहे कंपनी के स्मार्टफोन या फिर आईपैड, अब हाल ही में हुए वंडरलस्ट इवेंट (Wanderlust Event) के दौरान कंपनी ढेरों प्रोडक्ट्स का पिटारा लेकर आई है। जिसके तहत iPhone 15 Series को लॉन्च किया गया है। इसके इतर भी कंपनी ने कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। इस इवेंट के दौरान Apple Watch Series 9 स्मार्टवॉच को भी कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। ये फीचर्स वाकई इतने कमाल के हैं, जो आपको खुश कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे देते हैं।

Double Tap का फीचर करेगा यूजर्स की बल्ले-बल्ले

एप्पल के द्वारा पहली बार Apple Watch Series 9 में डबल टैप का फीचर सुनिश्चित किया है। 8 सीरीज की अपेक्षा इस स्मार्टवॉच लाइनअप में शायद ही कोई ऐसी चीज होगी। जो यूजर्स को निराश करेगी। इसमें परफॉरमेंस से लेकर बैटरी लाइफ तक सभी चीजों को पहले से बेहतर किया गया है। इसमें दिए गए डबल टैप फीचर (Double Tap Feature) से यूजर्स को कॉल पिक करने और एंड करने की सुविधा मिलेगी। कमाल की बात है ये फीचर आपके उस वक्त काफी काम आएगा। जब आप दोनों हाथों से कोई काम कर रहे होंगे और टैप के जरिये कॉल को रिसीव या डिसकनेक्ट कर पाएंगे।

Apple Watch Series 9 की खास बातें

इस स्मार्टवॉच में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट प्रदान करती है। आउटडोर में वॉच को इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत आपके सामने नहीं आएगी। इस ब्राइटनेस को 1 निट्स तक कम करने की सहुलियत भी यूजर्स को मिलेगी। इस स्मार्टवॉच में S9 SIP का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से ये काफी शक्तिशाली हो गई है। जाहिर तौर पर पिछले मॉडल्स की तुलना में इसके परफॉरमेंस में काफी तेजी आई है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, एडवांस साइकिल ट्रैकिंग, सिरी, क्रैश डिटेक्शन और सबसे अच्छी बात है एप्पल वॉच कार्बन न्यूट्रल वॉच है।

फीचर्स Apple Watch Series 9
चिपसेट S9 SIP का इस्तेमाल किया गया है।
ब्राइटनेस2000 निट्स की मिलती है जिसको 1 निट्स तक कम कर सकते हैं।
स्पेशल फीचरडबल टैप की सुविधा
अन्य फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, एडवांस साइकिल ट्रैकिंग, सिरी, क्रैश डिटेक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।


Latest stories