Home टेक Apple पहली बार iPhone15 Ultra में करेगा ये बड़े बदलाव, बॉडी के...

Apple पहली बार iPhone15 Ultra में करेगा ये बड़े बदलाव, बॉडी के साथ कैमरे पर दिखेगा असर

0

iPhone15 Ultra: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अगले साल अपनी iPhone15 सीरीज को लॉन्च करेगी। इसको लेकर मीडिया में खबर आई है कि यह सीरीज इस लॉन्च होने वाली थी। लेकिन अब एप्पल iPhone15 सीरीज को लेकर यह खबर सामने आयी है कि यह सीरीज अब आने वाले साल 2024 में लॉन्च होगी। इसके साथ ही इस सीरीज में कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone15 अल्ट्रा वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा। तो आइये जानते हैं कि क्या कुछ होगा इस सीरीज में और कौन से वेरिएंट एप्प्ल iPhone15 सीरीज में पेश किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें: इस ROSE DAY गर्लफ्रेंड को मात्र 2223 रुपये के APPLE AIRPODS PRO देकर करें प्रपोज, दावा है एक झटके में कर देगी हां

iPhone15 सीरीज के साथ Ultra वेरिएंट्स भी किया जाएगा लॉन्च

पिछले दिनों आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल iphone15 सीरीज को चार मॉडल यानी iPhone15 मिनी, स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो मैक्स में पेश किया जाएगा, लेकिन अब मीडिया में खबर सामने आयी हैं कि इस आने वाली एप्पल की इस सीरीज में iPhone Ultra भी लॉन्च किया जा सकता है। यह अल्ट्रा वेरिएंट अभी तक के प्रो मैक्स मॉडल से ज्यादा पावरफुल होने के साथ एप्पल का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी ने मिनी मॉडल को बंद कर प्लस वेरिएंट को लॉन्च किया था।

iPhone Ultra में मिलने वाले फीचर्स

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक iPhone Ultra स्मार्टफोन का डिजाइन प्रीमियम लुक के साथ आएगा। साथ अभी तक कंपनी प्रो वेरिएंट के बॉडी फ्रैम में स्टील का उपयोग करती थी, लेकिन अब खबर आई है कि अब कंपनी अब iPhone Ultra प्रीमियम वेरिएंट में टाइटेनियम का इस्तेमाल करेगी। इसका इस्तेमाल करने से फोन की ड्यूरेबिलिटी भी बढ़ जाएगी। बता दें कि मार्केट में अभी तक कोई भी स्मार्टफोन टाइटेनियम बॉडी के साथ नहीं आता है।

iPhone15 सीरीज के स्मार्टफोन में यूएसबी-सी पोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें बड़े कैमरा लेंस, बड़ा डिस्प्लेऔर स्क्रैच रसिस्टेंट और नया Bionic चिपसैट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि iPhone15 का प्रीमियम फोन वजन में  हल्का होने के साथ काफी मजबूत भी होगा।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version