Home टेक Apple WWDC 2024: एप्पल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri को मिलेगा AI का...

Apple WWDC 2024: एप्पल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri को मिलेगा AI का साथ, बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस!

Apple WWDC 2024: एप्पल अपने यूजर्स को एक तोहफा दे सकती है। सिरी में एआई फीचर को एड किया जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

0
Apple WWDC 2024
Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024:आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई आजकल हर किसी की जुबान पर बना हुआ है। दुनिया की हर बड़ी कंपनी एआई के इस्तेमाल से लाभ कमाने की दिशा में काम कर रही है। पॉपुलर टेक कंपनी एप्पल भी एआई के पीछे काफी तेजी से लगी हुई है। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल एप्पल अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को एआई से लैस किया जा सकता है। एप्पल इस दिशा में काफी तेज गति से काम कर रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

सिरी को मिलेगा एआई का साथ

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को एआई के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। साथ ही कई एडवांस फीचर्स भी दिए जाएंगे। खबरों में दावा किया जा रहा कि एप्पल सिरी के नए अपडेट वर्जन को WWDC 2024 में पेश कर सकता है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो एप्पल वर्चुअल असिस्टेंट सिरी में एआई को एड करने के लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8 हजार करोड़) का निवेश कर चुकी हैं।

नया सिरी गैर एप्पल डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकेगा

दावा किया जा रहा है कि नया सिरी रोबोट की तरह परफॉर्म नहीं करेगा, बल्कि यूजर्स के साथ सीमलेसली नेचुरली बातचीत करेगा। एप्पल को उम्मीद है कि इस नए फंक्शन की वजह से सिरी और स्मार्ट और बेहतर हो जाएगा। ये भी बताया जा रहा है कि नया सिरी पूरी तरह से आईफोन पर निर्भर नहीं होगा। नए सिरी को गैर एप्पल डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

एआई की दुनिया में एप्पल काफी पीछे

मालूम हो कि एआई की दुनिया में एप्पल काफी पीछे चल रही है। जी हां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियां एआई सेक्टर में तेजी से आगे की ओर बढ़ रही हैं। वहीं, एप्पल अभी भी अपने एआई टूल पर काम कर रही है, जबकि अन्य कंपनियों ने अपने चैटबॉट मॉडल को मार्केट में पेश कर दिया है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version