Home टेक Artificial Intelligence: सिर्फ 10 घंटे में आप बन सकते हैं AI मास्टर!...

Artificial Intelligence: सिर्फ 10 घंटे में आप बन सकते हैं AI मास्टर! जानें IBM के फ्री ट्रेनिंग कोर्स की डिटेल

Artificial Intelligence: एआई के बढ़ते कदमों के साथ अगर आप भी आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानकारी खास हो सकती है, जानें डिटेल

0
Artificial Intelligence
Artificial Intelligence

Artificial Intelligence: दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम (IBM) का नाता आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई के साथ काफी पुराना रहा है। जेनरेटिव एआई सॉल्यूशन को वॉटसनक्स कहा जाता है। ये बिजनेसस को उनकी जरूरतों के मुताबिक मशीन लर्निंग और जेनरेटिव एआई दोनों को तैयार करने में और उन्हें मैनेज करने में काबिल है।

IBM करा रहा है 10 घंटे का एआई कोर्स

आपको बता दें कि आईबीएम का एआई फंडामेंटल प्रोग्राम उसके स्किल्सबिल्ड लर्निंग पोर्टल के अंदर बनाया गया है। इन 6 कोर्सेस को पूरा करने के लिए लगभग 10 घंटे का समय लगता है। आईबीएम के स्किल्सबिल्ड लर्निंग पोर्टल पर एक फ्री अकाउंट ओपन करें। आईबीएम के मुफ्त एआई कोर्सेस के सभी लिंक इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि आप अपना खाता बना लें और लॉगइन कर लें।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फंडामेंटल लर्निंग प्लान

इस कोर्स में आपको एआई की हिस्ट्री का पता लगेगा। इसके बाद आप देखेंगे कि ये दुनिया को कैसे बदल सकता है। साथ ही उन तरीकों को डिटेल में जान सकते हैं जिनके जरिए एआई भविष्यवाणियां कर सकता है। आप ये भी समझ सकते हैं कि एआई इमेज और भाषा को कैसे समझता है। अंत में आप एआई में अपना करियर कैसे बना सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी

1 घंटा 15 मिनट का इस कोर्स में आप जानेंगे कि एआई किन परिवर्तनों से गुजरा है।आज ये इंसानों के लिए कठिन डेटा एनालिसिस काम कर रहा है। इस कोर्स में आप एआई इतिहास का सर्वेक्षण करेंगे।

नेचुअल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन

नेचुअल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन कोर्स 1 घंटा 30 मिनट का है। इस कोर्स में एआई इंसान को कैसे समझते हैं, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के दौरान देखेंगे कि एआई मैकेनिज्म रियल दुनिया के सिस्टम को कैसे चलाता है।

मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग

लगभग 2 घंटे के इस कोर्स में आप देखेंगे कि मशीन कैसे सीख सकती हैं। फैक्ट के आधार पर कैसे भविष्यवाणियां कर सकती हैं। कंप्यूटर के सीखने के पीछे का क्या सिस्टम है, आपको इसका पता चलगा।

आईबीएम वॉटसन स्टूडियो के साथ एआई मॉडल चलाएं

लगभग 1 घंटा और 45 मिनट के इस कोर्स के दौरान आईबीएम वॉटसन स्टूडियो का उपयोग करके सिमुलेशन की एक सीरीज एआई मशीन लर्निंग मॉडल बनाने का अभ्यास करेंगे।

एआई एथिक्स की जानकारी

लगभग 1 घंटा 45 मिनट के इस कोर्स के दौरान आप देखेंगे कि जब एआई डेटा का गलत एनालिसिस करता है तो क्या परेशानियां आती हैं। रियल दुनिया के उदाहरणों के जरिए आप एआई की नैतिकता के बारे में जानेंगे। साथ ही इन्हें कैसे लागू किया जाता है। इसके अलावा एक भरोसे वाला एआई सिस्टम बनाने के लिए एआई नैतिकता महत्वपूर्ण क्यों है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version