Monday, December 23, 2024
HomeटेकAsus ExpertBook Series: आसूस ने दिया दिवाली तोहफा, शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ...

Asus ExpertBook Series: आसूस ने दिया दिवाली तोहफा, शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए दमदार लैपटॉप

Date:

Related stories

Asus Zenfone 10 को देखकर बड़ी कंपनियों का चकरा रहा सिर!

Asus Zenfone 10: बेहद जबरदस्त गैमिंग स्मार्टफोन और लैपटॉप...

200MP कैमरे से सबकी हवा टाइट करने आ रहा Asus ZenFone 10 स्मार्टफोन, फीचर्स देख यूजर्स से नहीं हो रहा सब्र

Asus ZenFone 10 को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आएंगे। अगर आप किसी अच्छे फोन की तलाश में हैं तो ये जबरदस्त कैमरे वाला फोन आपका दिन बना सकता है।

ASUS ला रहा रूह कंपा देने वाला ROG Phone 7 स्मार्टफोन, खरीदने के लिए यूजर्स की लगेगी लंबी लाइन

ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन को बहुत ही दमदार प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया जा रहा है। अगर आपको गेम खेलना बहुत पसंद है तो आप इस फोन को 13 अप्रैल को लॉन्चिग के बाद खरी सकते हैं।

Asus ExpertBook Series: आसूस ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नई लैपटॉप सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज को Asus ExpertBook Series नाम दिया गया है। इसके तहत ब्रांड ने 13th Generation इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस लैपटॉप भारतीय मार्केट में उतारे हैं। हम एक्पर्टबुक सीरीज के तहत लॉन्च किए लैपटॉप्स के स्पेक्स और कीमत के बारे में आपको बताने वाले हैं।

ASUS ExpertBook B9 OLED (B9403) के स्पेसिफिकेशन

Asus ExpertBook Series

सीरीज के तहत पेश किए B9403 लैपटॉप में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले प्रदान की गई है। प्रीमियम साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स दिए गए हैं और साथ में पावर देने के लिए इसमें 63Wh बैटरी मिलती है। अच्छी बात है इस लैपटॉप का वजन काफी कम है, जिसके कारण इसे कैरी करना बहुत आसान है। इसका 990 ग्राम है। लैपटॉप 8 जीबी रैम, 16 जीबी और 32 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है तो इसमें 512 जीबी स्टोरेज, 1 टीबी स्टोरेज और 2 टीबी स्टोरेज वेरिएंट लाया गया है।

ASUS ExpertBook B5602CVA की खास बातें

सीरीज के तरत भारत में लॉन्च किए गए लेटेस्ट लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 40 जीबी तक अपग्रेड होने वाली रैम मिलती है जबकि स्टोरेज के मामले में देखें तो इसमें 256GB,512GB और 1TB वेरिएंट लाए गए हैं। ऑडियो के लिए इसमें 2एक्स डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसमें पहले से प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

ASUS ExpertBook B5402C के स्पेक्स

Asus ExpertBook Series

एक्सपर्टबुक सीरीज में B5402C में लैपटॉप भी लॉन्च किया गया है। लैपटॉप में 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का समर्थन करने वाली 16.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान की गई है। डिस्प्ले 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें 8जीबी DDR5 ऑनबोर्ड रैम मिलती है, इसके अलावा 16 जीबी और 32 जीबी रैम वेरिएंट भी इसमें मिल जाते हैं। लैपटॉप को पावर समर्थन के देने के लिए 63wh की बैटरी मिलती है।

ASUS ExpertBook (B5402FVA)

सीरीज में इस लैपटॉप को भी पेश किया गया है। इसमें डिस्प्ले को छोड़कर B5402C के ही सारे स्पेसिफिकेशन ऑफर किए हैं। इसमें 16.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

ASUS ExpertBook की कीमतें

इन्हें आसूस इंडिया की साइट से खरीदा जा सकता है। इनकी कीमतें नीचे बताई गई हैं।

लैपटॉप कीमत
ASUS ExpertBook (B9403CVA)217990
ASUS ExpertBook (B5602CVA)188990
ASUS ExpertBook (B5402CVA)157490
ASUS ExpertBook (B5402FVA)170490

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories