ASUS ROG Phone 7: दुनियाभर में गेमिंग लवर्स के लिए ASUS एक बड़ी खुश खबरी सामने लेकर आया है। ASUS बहुत जल्द अपना मोस्ट अवेटेड और पावफुल स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 7 को मार्केट में पेश करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिग का यूजर्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है।इस फोन को 13 अप्रैल को मार्केट में उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस
Stay tuned for the new legend.
ROG Phone 7 is coming on the 13th of April.
Tune in to our channels for more updates.#ROGPhone7 #RuleThemAll #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/N1YJltSnx0
— ASUS India (@ASUSIndia) March 23, 2023
ASUS ROG Phone 7 के फीचर्स
फीचर्स | ASUS ROG Phone 7 |
---|---|
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर |
रेम/स्टोरेज | 16GB RAM और 512GB |
बैटरी | 6,100mAh की बैटरी |
कैमरा | 64MP, 12MP का वाइड एंगल, 8MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस ,32MP का कैमरा |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग |
कनेक्टिविटी फीचर्स | वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट |
कीमत | 60,000 से 65,000 |
ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास?
120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें एक पावरफुल बैटरी भी मिल सकती है।ASUS ने ट्विट करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 6,100mAh की बैटरी मिल सकती है। इस फोन का कैमरा भी काफी दमदार है। कंपनी इसे बाजार में 60,000 से 65,000 रुपए तक की कीमत में पेश कर सकती है। 13 अप्रैल को ये फोन भारत सहित दुनिया के कई देशों में पेश होने वाला है। इस फोन की लॉन्चिग को लेकर यूजर्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर