Saturday, November 23, 2024
Homeटेकखुलते ही कड़ाके की ठंड फेंकता है BAJAJ का ये Air...

खुलते ही कड़ाके की ठंड फेंकता है BAJAJ का ये Air Cooler! 228 में ऐसे लाएं घर

Date:

Related stories

iPhone 16 के मार्केट में आते ही औंधे मुंह गिरा iPhone 15 का दाम, इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही 9000 से ज्यादा की छूट

iPhone 16: दुनिया क चर्चित कंपनी Apple की ओर से iPhone 16 Series के स्मार्टफोन मॉडल्स टेक मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। एप्पल की ओर से लॉन्च किए गए इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं।

BAJAJ Air Cooler: गर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिससे बचने के लिए लोग नए से नए उपाए खोज रहे हैं।ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ते और अच्छे कूलर की तलाश में हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ले आएगी।ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी flipkart BAJAJ 36 L Room/Personal Air Cooler (White, PX97 Torque New) कूलर पर 26 फीसदी का ऑफर दे रहा है। जिसके बाद आपको 36 लीटर का कूलर 8790 की जगह 6485 रुपए में मिलेगा।

BAJAJ Air Cooler  को 228 रुपए में कैसे खरीदें?

Axis Bank Credit Card , Citi Credit Card , Bank of Baroda Credit Card और IDFC FIRST Bank Credit Card  से पेमेंट करके 10 फीसदी की बचत कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो 5 फीसदी का ऑफर मिलेगा। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप 228 रुपए की EMI बनवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 14 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा।

BAJAJ Air Cooler की खासियत

ये एक 36 लीटर के पानी वाला प्लास्टिक का कूलर है। जिसे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं। इसे 1 साल की वारंटी के साथ  Flipkart  पर बेचा जा रहा है। इस कूलर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक बार पानी डालने पर घंटों तक ठंडी हवा का मजा लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाला है एक और कमाल का फीचर, पलक झपकते ही गायब हो जाएगा Audio!

BAJAJ Air Cooler कैसे करता है काम

इस कूलर को आप घर के किसी भी हिस्से में रख सकते हैं। ये पोर्टेबल कूलर है। जो कि गर्मी में आपको काफी अच्छी राहत देगा। इसमें पानी डालर और बिना पानी के भी आप इसे चला सकते हैं। इसके साथ ही आप इसकी हवा को तापमान की जरूरत को देखते हुए सेट कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories