Ton Meaning in AC: गर्मियों आ चुकी है और गर्मी से बचने के लिए आप एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपने एसी के मामले में इस्तेमाल होने वाले ‘टन’ (Ton या Tonnage) शब्द को तो सुना ही होगा। आखिर इसका एसी में क्या होता है मतलब? तो आइए जानते हैं इस बारे में सभी जानकारियां।
ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?
AC में Ton शब्द का क्या है मतलब?
आपने टन शब्द को किलो या क्विंटल से जोड़कर सुना होगा और हो सकता है आप एसी के मामले में सोचते हो कि 1 टन का एसी 1000किलो या 1 क्विंटल का होगा लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल इस शब्द का मतलब रूम या हॉल में कूलिंग कैपेसिटी से होता है, यानी की अगर आपके रूम में 1.5 टन का एसी है तो ज्यादा कूलिंग करेगा और अगर आपके कमरे में 1 टन का एसी है तो ये 1.5 टन के एसी के मुकाबले कम कूलिंग करेगा।
1 Ton का AC कितनी कूलिंग करेगा
आपको पहले पता चल गया होगा कि AC में टन का मतलब वजन से नहीं होता है, इसका मतलब सिर्फ कूलिंग कैपेसिटी से होता है। अब अगर आपके पास 1 टन का AC है तो इसकी ठंडक आपको 1 टन बर्फ के बराबर मिलेगी, तो वहीं आपका 2 टन वाला AC 2 क्विंटल बर्फ जितनी ठंडक देगा।
कमरे के हिसाब से ऐसे चुने AC
अगर आप एसी खरीदने वाले हैं तो ये आपके कमरे के साईज, रूम या हॉल में लोगों की संख्या और बाहर के मौसम का अधिकतम तापमान को ध्यान में रखना होगा। ज्यादा गर्मी में अधिक ठंडक के लिए ज्यादा टन भार वाले एसी की जरूरत होगी।
उदाहरण के तौर पर ऐसे समझें
अगर आपका रूम 10X10 यानी 100 स्क्वायर फीट या 150 वर्ग फुट का है तो आपके लिए 1 टन का एसी काफी होगा। लेकिन आपक कमरा 100 स्क्वायर फीट से ज्यादा और 200 स्क्वायर फीट से कम है तो आपके लिए 1.5 टन का AC काफी है। वहीं 200 से 400 वर्ग फुट के साइज वाले कमरे के लिए 2 टन एसी की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: सुपरकार को टक्कर देती है ये तीन पहिए वाली ये POLARIS SLINGSHOT R बाइक, स्पीड के आगे घोड़ा भी फेल!