Home टेक स्मार्ट खूबियों के साथ Benq w400i 4led 4k Projector ने दी धमाकेदार...

स्मार्ट खूबियों के साथ Benq w400i 4led 4k Projector ने दी धमाकेदार दस्तक, कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर!

0
Benq w400i 4led 4k Projector
Benq w400i 4led 4k Projector

Benq w400i 4led 4k Projector: अगर आपको सिनेमा एक्सपीरियंस का शौक है तो आपके लिए ये खबर बेहद ही दिलचस्प रह सकती है। इसके पीछे की वजह काफी सरल है। दरअसल मार्केट में एक नया प्रोजेक्टर आया है, जिसमें धाकड़ फीचर्स के साथ काफी कुछ खास दिया गया है। इस डिस्प्ले को घर पर लगाने से घर पर सिनेमा का अनुभव लिया जा सकता है। ये एक होम एंटरटेनमेंट प्रोजेक्टर (Benq w400i 4led 4k Projector) है, जानिए क्या है इसकी सारी डिटेल।

Benq w400i 4led 4k Projector की जानकारी

BenQ ने W400i 4LED 4K प्रोजेक्टर में 4K इमेज क्वॉलिटी मिलती है। इस डिवाइस में अच्छी गुणवत्ता वाली ब्राइटनेस और सीन देखने को मिलते हैं। इसमें एचडीआर तकनीक की भी सुविधा मिलती है। यहां पर आपको बता दें कि ये प्रोजेक्टर गूगल टीवी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Benq w400i 4led 4k Projector Features

फीचर्सBenq w400i 4led 4k Projector
Display4K UHD 
Projection SystemDLP
Optical 1.15 ~ 1.50 Throw ratio, 1.3x Zoom ratio
Picture100% DCI-P3 Coverage
HDRFILMMAKER MODE HDR, HDR10, HDR10+, HLG, ISF Day, ISF Night, User
Audiox1 5W Chamber, eARC, Dolby Atmos, S/PDIF
Operating SystemAndroid 11
ConnectivityBluetooth v5.0, Dual-Band Wi-Fi, AirPlay, Google Case
Weight6.6Kg

Benq w400i 4led 4k Projector Price

इसके अलावा इस डिवाइस में शोकेश वाइबरेटिंग के साथ 3200 ANSI लूमन्स ब्राइटनेस दी गई है। इसमें लाइटिंग कलर्स के साथ 4LED लाइट्स सोर्स दिया गया है। इसके साथ टेंपचेरिंग सेंसर औऱ HLG मोड्स दिया गया है। इस प्रोजेक्टर में डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड, बिल्ट इन क्रॉमकॉस्ट और यूनिवर्सल पोर्ट दिए गए हैं।

इस शानदार प्रोजेक्टर में कई सारी खूबियां दी गई है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे 4 लाख रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है। ये प्रोजेक्टर ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version