Home टेक Best 5G Phone Under 15000: सस्ती कीमत में धमाल फीचर्स के साथ...

Best 5G Phone Under 15000: सस्ती कीमत में धमाल फीचर्स के साथ आते हैं Samsung, Redmi और Poco सहित ये फोन, देखें लिस्ट

Best 5G Phone Under 15000: अगर आप 15000 से कम में फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है। इस लिस्ट में सैमसंग, रेडमी सहित कई ब्रांड्स के फोन शामिल हैं। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

0
Best 5G Phone Under 15000
Best 5G Phone Under 15000

Best 5G Phone Under 15000: अगर आपको 15000 रुपये से कम में स्मार्टफोन खरीदना हो तो पहले लेख पढ़ लीजिये क्योंकि यहां कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताया गया है, जो कम कीमत में सारे बुनियादी फीचर्स की सुविधा के साथ आते हैं और अच्छी बात है। इनमें बैटरी और कैमरा के पैमाने पर भी यूजर्स को निराशा हाथ नहीं लगती है। इस लिस्ट में Samsung, Redmi और Poco सहित कई ब्रांड्स के फोन शामिल किए गए हैं।

Samsung Galaxy M14 मिलता है 15000 से कम में

सैमसंग के दीवानों के लिए ये फोन 15000 से कम की कीमत में बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि फोन में पावर समर्थन देने के लिए 25वॉट की चार्जिंग के साथ आने वाली 6000एमएएच की  बैटरी दी जाती है। साथ में मिलती है 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज प्रदान किया जाता है।

Redmi 11 Prime 5G भी है सही विकल्प

यह फोन साल 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन जब 15000 से कम में आने वाले बेस्ट फोन्स की बात की जाती है तो इसका नाम जरूर शामिल किया जाता है क्योंकि इस हैंडसेट में 5000एमएएच की  बैटरी और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं टास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाता है।

Poco M4 Pro 5G में मिलती है बड़ी बैटरी

बजट सेगमेंट के फोन्स की बात की जाती है तो पोको के कई सारे फोन्स लिस्ट में आते हैं। Poco M4 Pro 5G भी इन्हीं में से एक है तो 15 हजार कम की कीमत में बढ़िया फीचर्स का समायोजन अपने साथ समेटकर लाता है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जाता है। फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है और इसमें 5000एमएएच की क्षमता वाली बैटरी मिलती है।

iQOO Z6 Lite 5G की भी कर सकते हैं खरीददारी

स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से संचालित iQOO Z6 Lite 5G 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.58 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बड़ी बैटरी जो कि 5000MAh की है और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जाता है।

Tecno Pova 5 Pro 5G

टेक्नो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 5जी चिपसेट, 5000एमएएच की बैटरी, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड वी13 पर काम करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version