Home टेक Best Air Coolers for Summer Session with Discount Offer: इन कूलर को...

Best Air Coolers for Summer Session with Discount Offer: इन कूलर को घर लाएं फिर गर्मी में मिलेगी सर्दी वाली ठंडक

0
Best Air Coolers for Summer Session with Discount Offer
Best Air Coolers for Summer Session with Discount Offer

Best Air Coolers for Summer Session with Discount Offer: गर्मी का मौसम आते ही पंखे से लेकर कूलर और एयर कंडीशनर तक की मांग काफी अधिक हो जाती है। ऐसे में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट के दाम में इजाफा कर देती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे कूलर की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इन कूलर्स पर अच्छी छूट के साथ काफी शानदार सुविधा भी मिलती हैं। जानिए क्या है इसकी सारी डिटेल।

Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler

इस कूलर की रेंज 16 स्कॉयर मीटर है। इस में आई प्यूर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस कूलर में पंप काफी अच्छा दिया गया है। ये कूलर अच्छी रेंज के साथ बेहतर हवा देता है। ये बिजली की कम खपत करता है और एनर्जी सेविंग है। इसमें 27 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है। इसकी कीमत 6599 रुपये की कीमत के साथ अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

Air Cooler, Mini Portable Air Conditioner

इस कूलर में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। ये ईको फ्रेंडली तकनीक के साथ आता है। ये पोर्टेबल डिजाइन के साथ कम शोर के साथ डिजाइन किया गया है। इसे खरीदना एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ये कम दाम पर फ्रेश एयर देता है। इसकी दाम 2732 रुपये है और इसे अमेजॉन से घर मंगाया जा सकता है।

HAVAI Bullet Tower Air Cooler

अगर आप एक बढ़िया कूलर तलाश कर रहे हैं, जिसकी कीमत भी कम हो तो आप इसे खरीद सकते हैं। इस कूलर में आईएसआई 2 मीटर रेंज और इसकी एयर 10 फीट तक जाती है। इस कूलर की कीमत 6390 रुपये है और इसे अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

Crompton Optimus Air Cooler

ये कूलर प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। इसमें ऑटो ड्रेन और ऑटो स्विंग जैसी सुविधा मिलती है। ये 65 लीटर टैंक के साथ आता है और इसमें हनीकॉम्ब पैड दिए गए हैं। ये एन्हांस्ट तकनीक के साथ आता है। इसकी कीमत 11890 रुपये है और इसे अमेजॉन की साइट से खरीदा जा सकता है।

Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler

बजाज कंपनी का ये कूलर 65 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। इस कूलर में डोरा माइन पंप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आइस चैंबर और कूलर मास्टर का उपयोग किया जा सकता है। इसमें हनीकॉम्ब पैड के इस्तेमाल से कूलिंग को बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 11990 रुपये है। इसे भी अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

ये सभी ऑफर्स एक लिमिटेड टाइम के लिए हो सकते हैं। अमेजॉन इसमें कभी भी बदलाव कर सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version