Home टेक Best Smartphones Under 10000: Realme के इन मोबाइल को बजट में बनाएं...

Best Smartphones Under 10000: Realme के इन मोबाइल को बजट में बनाएं अपना, दमदार बैटरी और कैमरा देखकर खुश हो जाएगा दिल!

0
Best Smartphones Under 10000

Best Smartphones Under 10000: भारत में सबसे अधिक बजट स्मार्टफोन की मांग बनी हुई है। अगर आप भी इन दिनों किसी बजट रेंज वाले फोन को तलाश रहे हैं तो आपको इस खबर से काफी कुछ मिल सकता है। जी हां हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपको काफी खुशी हो सकती है। आप 10 हजार से कम (Best Smartphones Under 10000) में 3 शानदार फोन खरीद सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Realme Narjo 50i Prime

फ्लिपकार्ट साइट से रियलमी कंपनी का Realme Narjo 50i Prime फोन काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को 8999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 12 फीसदी की छूट मिल रही है। इस छूट के बाद इसकी कीमत कम होकर 7903 रुपये रह जाती है। इस पर 5 फीसदी का कैशबैक और ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

फीचर्सRealme Narjo 50i Prime
रैम3GB
स्टोरेज32GB
प्रोसेसरUnisoc Tiger T612 (12 nm)
बैटरी 5000mAh
स्क्रीन16.51 cm (6.5 inch) Display

Realme C30

रियलमी कंपनी का रियलमी सी30 फोन एक शानदार बजट फोन है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 9299 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद इसकी कीमत कम होकर 6499 रुपये रह जाती है। इस डील में अच्छी बचत हो सकती है और इस पर 5 फीसदी का कैशबैक भी लिया जा सकता है। इसके अलावा इस पर 5950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

फीचर्सRealme C30
रैम3GB
स्टोरेज32GB
प्रोसेसरUnisoc T612
बैटरी5000mAh
स्क्रीन16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display

Realme C31

रियलमी सी 31 फोन को भी काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 10999 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद इस फोन को 9299 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। इस पर 5 फीसदी का कैशबैक और 8750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन पर ईएमआई का भी विकल्प मिल रहा है।

फीचर्सRealme C31
रैम3GB
स्टोरेज32GB
प्रोसेसरUnisoc T612
बैटरी5000mAh
स्क्रीन16.56 cm (6.52 inch) HD Display

ध्यान रहे कि ये ऑफर्स एक लिमिटेड टाइम के लिए हो सकते हैं। इसमें कभी भी बदलाव या फिर इन्हें बंद किया जा सकता है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट की आधिकारिक साइट पर विजीट करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version