Sunday, December 22, 2024
HomeटेकBest Smartphones Under 15000: कम दाम में फुल पैसा वसूल फीचर्स के...

Best Smartphones Under 15000: कम दाम में फुल पैसा वसूल फीचर्स के साथ आते हैं Samsung, Realme सहित ये स्मार्टफोन

Date:

Related stories

Best Smartphones Under 15000: बजट कम है लेकिन शानदार फोन खरीदने की चाहत पाले हुए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम लेकर आए हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन, जो कम दाम में शक्तिशाली प्रोसेसर और बढ़िया ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। लिस्ट में Realme 11X, Samsung Galaxy F23, Redmi 12 5G सहित कई और फोन शामिल हैं।

Realme 11X 5G की खूबियां

बजट सेगमेंट स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए रियलमी का ये फोन अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें कीमत के लिहाज से शानदार फीचर्स का समायोजन मिल जाता है। फोन को Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है। इसकी कीमत (6GB+128GB) के लिए अमेजन पर 13999 रुपये है।

स्पेक्स Realme 11X 5G
प्रोसेसरMediatek Dimensity 6100+
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
बैक कैमरा 64 MP+2 MP
बैटरी 5000 mAh
ग्राफिक्स कार्डMali-G57 MC2

Redmi 12 5G के फीचर्स हैं शानदार

90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ आने वाले ये फोन 5 जी है और अच्छी बात है 15000 रुपये से कम के बजट में आता है। इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मिल जाता है। फोन में पावर के लिए 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है।

स्पेक्सRedmi 12 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
प्रोसेसरSnapdragon 4 Gen 2
ग्राफिक्स कार्डAdreno 613
बैटरी5000 mAh
बैक कैमरा50 MP+2 MP

Samsung Galaxy F23 में क्या है खास

सैमसंग के दीवनों के लिए कम कीमत में इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिल सकता। इसमें एंड्ऱॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इसमें रियर पैनल पर 50MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

स्पेक्सSamsung Galaxy F23
बैक कैमरा50MP+8MP+2MP
ग्राफिक्स कार्डAdreno 619
प्रोसेसरSnapdragon 750G 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12
बैटरी5000 mAh

Moto G54 5G भी बढ़िया डील

6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पावर सपोर्ट देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी प्रदान की गई है।

स्पेसिफिकेशनMoto G54 5G
डिस्प्ले 6.5 इंच IPS LCD
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7020
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
बैटरी 6000 mAh
बैक कैमरा50 MP (OIS), 8 MP

Poco X5 लेना नहीं है घाटे का सौदा

48MP के कैमरे के साथ आने वाला ये फोन भी कम दाम में खराब ऑप्शन नहीं है। इसको वे लोग ले सकते हैं, जिन्हें नॉर्मल यूज के लिए किसी फोन की तलाश है। फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशनPoco X5
प्रोसेसरSnapdragon 695 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12
बैक कैमरा48 MP+8 MP+2 MP
डिस्प्ले6.67 Super Amoled
बैटरी 5000 mAh

यहां ये स्मार्टफोन्स सिर्फ जानकारी के लिए बताए गए हैं। खरीदने से पहले अपनी पसंद और बजट का खास ख्याल रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories