Monday, December 23, 2024
HomeटेकBest TV for PS5 in India: गेमर्स के लिए खास हैं ये...

Best TV for PS5 in India: गेमर्स के लिए खास हैं ये ऑप्शन, एक्सेलेंस गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ मिलती है स्मूथ कनेक्टिविटी

Date:

Related stories

Best TV for PS5 in India: अगर आप एक गेमर है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हम गेमिंग सेटअप में अहम PS5 पार्ट की बात कर रहे हैं। इस न्यूज में हम PS5 सेटअप यानी प्लेस्टेशन 5 कंसोल (Best TV for PS5 in India) के साथ आने वाले टीवी की जानकारी दे रहे हैं। इन टीवी में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बड़ा ग्राफिक्स, बढ़िया विजुअल्स और ईजी कनेक्शन मिलता है। आप भी कुछ ऐसा ही तलाश कर रहे हैं तो आप यहां पर दिए गए ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। जानें क्या है डील।

LG 48 inches 4K Ultra HD Smart OLED TV की डिटेल

एलजी कंपनी का ये OLED टीवी 48 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 4K अल्ट्रा एचडी रेज्योलूशन दिया गया है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट,हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी उपकरणों को जोड़ने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, ईएआरसी और  ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। साथ ही बिल्ट-इन स्टीरियो सराउंड साउंड भी मिलता है।

Samsung 43 inches 4K Ultra HD Smart LED TV खूबियां

सैमसंग कंपनी के 43 इंच के टीवी में 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160) रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें 50hz की रिफ्रेश रेट के साथ LED पैनल मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य यूएसबी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। ये टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। ये डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ शक्तिशाली स्पीकर प्रदान करता है। इसमें मोबाइल से TV- मिररिंग, DLNA, टैप व्यू, ऑटो गेम मोड (ALLM), HGiG, WiFi Direct, Bluetooth लो एनर्जी मिलती है। इस टीवी की डिस्प्ले अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल से लैस है। साथ ही HDR 10+ सपोर्ट मिलता है।

Sony Bravia 65 inches XR Series 4K Ultra HD Smart OLED Google TV फीचर्स

सोनी कंपनी के इस 65 इंच वाले टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 4 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में 60 वॉट का साउंड: आउटपुट, एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो+, 5.1 Ch-3D सराउंड अपस्केलिंग, Dolby Atmos, एम्बिएंट ऑप्टिमाइज़ेशन,  वॉयस ज़ूम मिलता है। ये XR OLED कंट्रास्ट बूस्टर के साथ आता है। ये डिवाइस गूगल टीवी के साथ ओके गूगल, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, बिल्ट इन माइक, ब्राविया कैम बंडल, वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड भी मिलता है। ऐप्पल एयरप्ले, ऐप्पल होमकिट, एलेक्सा और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories