Home टेक BIS CARE ऐप लाखों का चूना लगने से ऐसे बचाता है, असली...

BIS CARE ऐप लाखों का चूना लगने से ऐसे बचाता है, असली और नकली Gold की करता है पहचान

0

BIS CARE App for Gold Check: कई लोगों को सोना (Gold) खरीदना एक चुनौती भरा काम लगता है, ऐसे में ग्राहक सही और शुद्ध सोना खरीदने के लिए की कई तरह के तरीके अपनाते हैं। ज्यादातर सोना बेचने वाले सुनार अपने ग्राहकों से ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में नकली या मिलवटी गोल्ड को ज्यादा कीमत पर बेच देते हैं। फिर जब कई साल बाद लोग अपने सोने की मरम्मत करवाते हैं, तो इसकी मिलावट के बारे में पता लग पाता है। अगर आप भी सोना खरीदने वाले हैं और चाहते हैं कि आपको एकदम सुद्ध और प्योर सोना मिले, तो इस आर्टिकल में एक ऐसे ऐप को बारे में बताने वाले हैं। यह ऐप सोना खरीदते समय इसकी असली और नकली पहचान बताता है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: 30000 रुपये वाली Haier की Washing Machine को 1999 रुपये में खरीदने तगड़ा ऑफर, पश्चताना नहीं है तो अभी ले लो

BIS CARE नाम का ऐप फोन में करें इंस्टॉल

जब आप सुनार की दुकान में सोना खरीदने जाएं तो आप अपने फोन में BIS CARE नाम के ऐप Google Play Store से इंस्टॉल कर लें। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आसानी से पता लगाया जा सकता है कि जो सोना खरीदा जा रहा है वो असली है या नकली। ग्राहक जिस सोने के खरीदने वाले हैं, उस पर हॉलमार्क और नंबर अंकित होते हैं। इन नंबर का इस्तेमाल करके सोने या गहनों की सही जानकारी का पता लगाया जाता है।

ऐप के जरिए ऐसे पता करें सोने की पहचान

BIS CARE ऐप में कई तरह के तरीके उलपब्ध हैं जिनकी खरीदे जाने वाले सोने की सही जानकारी मिलस सकती है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे आपको ओपन करना है। फिर आपको इसमें कई सारे ऑप्शन वाला एक BIS CARE APP नाम से पेज दिखाई देगा। इनमें वैरिफाई लाइसेंस डीटेल्स, वैरिफाई HUID, प्रोडक्ट्स अंडर कंपल्सरी सर्टिफिकेशन, नो योर स्टैंडर्ड्स, कम्प्लेंट्स, लैब जैसे कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। इन ऑप्शन का इस्तेमाल करके सोने की सारी डीटेल्स खुल कर सामने आ जाएंगी।

ये भी पढ़ें: अब गर्मी भी कांपेगी थर-थर! Split AC के लुक से बर्फीली हवा देने वाले Cooler को सस्ते में खरीदने का मौका, जल्दी करें

Exit mobile version