Monday, December 23, 2024
Homeटेकथियेटर जैसे मजे के लिए आज ही बुक करें OnePlus Y1S Pro...

थियेटर जैसे मजे के लिए आज ही बुक करें OnePlus Y1S Pro 55 inch Smart TV, Dolby Video और Audio के साथ मिल रहे ये फीचर्स

Date:

Related stories

OnePlus Y1S Pro: आपको अगर लेना है कोई बेजेल-लेस स्मार्ट टीवी तो वनप्लस के इस 55 इंच के Y1S Pro 4K UHD LED स्मार्ट टीवी पर करीब 20फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें HDR10+ डीकोडिंग, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स सपोर्ट के साथ आने वाला डिस्प्ले दिया गया है जो थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस देता है। इन फीचर्स के जरिए किसी फिल्म के फास्ट मूविंग सीन को आप स्मूद और रिएलिस्टिक मोशन के साथ देख सकते हैं। तो आइये देखते हैं इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बार में। 

ये भी पढ़ें: मार्केट में गदर मचाने आ रहा Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन, 6000Mah की तगड़ी बैटरी के साथ मिल रहा जबरा कैमरा

OnePlus Y1S Pro स्मार्ट टीवी में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन

Model OnePlus Y1S Pro, 55UD2A00
Display 138 cm (55 inch), Ultra HD (4K), 3840 x 2160
Screen Type LED
Smart Tv Yes
Motion Sensor No
HDMI 3
USB 2
Built In Wi-Fi Yes
Launch Year 2022
Wall Mount Included No
Color Black
View Angle 178 degree
Speaker 2X 24 W

OnePlus Y1S Pro 55 इंच के स्मार्ट टीवी में 64-bit वाला Mediatek प्रोसेसर के साथ 2GB Ram और 8GB इंटरनल स्टोरेज आता है। इसके अलावा इसमें आपके व्यूइंग एक्सपिरियंस को थिएटर जैसा बनाने के लिए Dolby Atmos और Dolby Audio के साथ HDR10+ डीकोडिंग, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्ट टीवी ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और MEMC के सपोर्ट करता है। इसमें 24W के स्पीकर भी दिये गए हैं। इस स्मार्ट टीवी के साथ में आने वाले रिमोट में गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड वॉयस कंट्रोल का फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स इस टीवी को वनप्लस Connect ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

OnePlus Y1S Pro स्मार्ट टीवी की कीमत और छूट

इस स्मार्ट टीवी की कीमत वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 49999 रुपये है लेकिन इस पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इस टीवी की कीमत 39999 रुपये हो जाती है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को ICICI बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसे आप Red Cable Club से लिंक करके इस टीवी को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का ऑफ इस पर मिल जाएगा। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories