iPhone 12: अगर आपको कम कीमत में आईफोन लेना है और आपका बजट कम है तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस आईफोन पर अच्छा खासा ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 20000 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह आईफोन 12 तीन अलग-अलग 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इन सभी वेरिएंट पर क्रमश: 9फीसदी से लेकर 10प्रतिशत का ऑफर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर कई दूसरे ऑफर भी दिए जा रहे हैं। तो आइए देखते हैं कि कैसे एप्पल आईफोन 12 को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
iPhone 12 की स्पेसिफिकेशन
Model | iPhone 12 |
---|---|
Processor | Apple A14 Bionic (5 nm) |
OS | iOS 14.1, upgradable to iOS 16.3 |
DISPLAY | 6.1 inche Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 625 nits (HBM), 1200 nits (peak) |
MAIN CAMERA Dual | 12 MP, f/1.6, 26mm (wide) 12 MP, f/2.4, 13mm, 120˚ (ultrawide) |
SELFIE CAMERA Single | 12 MP, f/2.2, 23mm (wide) |
BATTERY | Li-Ion 2815 mAh, non-removable (10.78 Wh) |
Charging | Wired, PD2.0, 50% in 30 min (advertised) 15W wireless (MagSafe) 7.5W wireless (Qi) |
iPhone 12 की कीमत और ऑफर
एप्पल का आईफोन 12 का 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 9फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 53999 रुपये हो जाती है। इस फोन की असल कीमत 59900 रुपये है। तो वहीं इसका 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 57999 व 66999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों फोन पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इनकी असल कीमत 64900 रुपये और 74900 रुपये है। यह फोन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आप 20000 रुपये की कम कीमत पर ऐसे खरीद सकते हैं।
आईफोन 12 के इन सभी वेरिएंट पर 9 और 10 फीसदी वाले डिस्काउंट के अलावा 20000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंपनी और कंडीशन के हिसाब से तय की जाएगी। अगर आप एक्सचेंज ऑफर की सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो तभी आप इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा आप इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं या EMI ट्रांलसेक्शन करते हैं तो आपको 10 फीसदी का 750 रुपये तक ऑफ भी मिल जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाएं।
ये भी पढ़ें: आपकी चहेती गाड़ियों को और भी हाईटेक बनाने आ रहा CHATGPT, ड्राइवरलेस के साथ मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।