Tuesday, November 5, 2024
Homeटेकमात्र 1504 रुपये में कैसे खरीदें SAMSUNG का 55 INCH UHD 4K...

मात्र 1504 रुपये में कैसे खरीदें SAMSUNG का 55 INCH UHD 4K SMART TV? कीमत और फीचर्स  देख घर मंगाने का करेगा मन

Date:

Related stories

Samsung 55 Inch UHD Smart TV: फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कंपनी के SAMSUNG Crystal 4K Pro के 65 inch वाले Ultra HD (4K) LED टीवी को आप भारी छूट पर खरीद सकते हैं। ऐसे में आपको भी कोई स्मार्ट टीवी लेना है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्ट टीवी पर 37 फीसदी डिस्काउंट के साथ कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस टीवी की असल कीमत 69900 रुपये है मगर इसे आप 43990 रुपये में खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: INFINIX जल्द ही 260W की फास्ट चार्जिंग वाला धांसू स्मार्टफोन GT 10 PRO करेगी लॉन्च, बैटरी मात्र 7.5 मिनट में होगी फुल चार्ज

Crystal 4K Pro 55 inch UHD (4K) LED TV Specification

Drive system 2WD
Size 65 inch
Processor Crystal Processor 4K
Resolution Ultra HD (4K), 3840 x 2160
Refresh Rate 60 Hz
Series Crystal 4K
HDMI & USB Ports 3, 1
Wall Mount No
Display Type Backlit LED
WIFI YES
Warranty 1 Year
Model UA50AUE60AKLXL

 

1504 रुपए में कैसे खरीदें?

फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG का यह Crystal 4K Pro 138cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED (UA65AUE70AKLXL) स्मार्ट टीवी की पेमेंट आप अगर CICI Bank Credit Card के जरिये करते हैं तो आपको इस पर 10% का 1250 रुपये तक का ऑफ भी मिल जाएगा। अगर आप इसकी पेमेंट ICICI Bank Credit Card EMI ट्रांसेक्शन के जरिए करते हैं तो आपको 10 फीसदी का 1750 रुपये तक ऑफ मिल जाएगा। इसके अलावा आप इस स्मार्ट टीवी को 36 महीनों के लिए 1504 रुपये की मासिक EMI बनवाकर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी मासिक किस्त को 24,18,12,9,6 और 3 महीनों के हिसाब से भी बनवा सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर 4789 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! 01 फरवरी को इन तीन दमदार स्मार्टफोन से टेक मार्केट को हिलाने आ रहा SAMSUNG

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories