Monday, December 23, 2024
HomeटेकSamsung के 95000 वाले Galaxy S23 Plus 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 10556...

Samsung के 95000 वाले Galaxy S23 Plus 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 10556 रूपये में मंगाए घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

Galaxy S23 Plus 5G: सैमसंग कंपनी के कई स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें एंट्री लेवल से लेकर Galaxy S23 Plus 5G जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इस समय Galaxy S23 Plus 5G मोबाइल को कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका चल रहा है। अगर आपको भी खरीदना है ये स्मार्टफोन, तो हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

Samsung Galaxy S23 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन

Model Samsung Galaxy S23 Plus 5G
Processor Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
Display 6.6 inches Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (HBM), 1750 nits (peak)
MAIN CAMERA Triple 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
10 MP, f/2.4, 70mm (telephoto)
12 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA Single 12 MP, f/2.2, 26mm (wide)
BATTERY Li-Ion 4700 mAh, non-removable
Charging 45W wired, PD3.0, 65% in 30 min (advertised)
15W wireless (Qi/PMA)
4.5W reverse wireless
NETWORK GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
OS Android 13, One UI 5.1

 

Samsung Galaxy S23 Plus 5G स्मार्टफोन की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस 5जी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उलपब्ध है। इसका 8GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 18 फीसदी का ऑफ दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस वेरिएंट को 94999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसके दूसरे 8GB Ram+512GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी 18 फीसदी का ऑफ मिल रहा है और इसकी कीमत 104999 रुपये है।

Samsung Galaxy S23 Plus 5G स्मार्टफोन 10556 रूपये में कैसे खरीदें?

सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस 5जी स्मार्टफोन के दोनो स्टोरेज वेरिएंट पर 35000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसका पूरा फायदा उठाने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर की सभी शर्तों को पूरा करना होगा।  इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को Samsung axis Bank credit card के द्वारा खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का ऑफ मिल जाएगा। ऐसे ही SBI Credit Card EMI Transactions करने पर 10% का 1000 रुपये तक और Flipkart Axis Bank Card पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल जाएगा। इस फोन को आप EMI पर 10556 रूपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories