Mini Portable AC: अभी मई का महीना भी नहीं आया है और भारत में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी से बचने के लिए AC और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें एसी खरीदना होगा लेकिन उनका बजट कम होगा। तो हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा कम होती है। बता दें कि मार्केट में पोर्टेबल एसी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। तो आइए इनके बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसैट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन, iPhone को दे रहा टक्कर!
One94Store Portable AC
ये एसी ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 2000 रुपये है। इसे USB की मदद से चार्ज कर चलाया जा सकता है और इसमें 500 ml का वॉटर टैंक भी दिया गया। एक बार पानी भरने के बाद इसका वॉटर टैंक 6 से 8 घंटे तक चल पाएगा। इस वॉटर टैंक में आप जितना ज़्यादा बर्फ डालेंगे, तो ये आपको उतनी ही ज्यादा ठंडी देगा। इस पोर्टेबल एसी में 7 अलग-अलग कलर की LED लाइट भी दी गई हैं।
Moblios Portable AC
Moblios Portable AC को आप अमेज़न से 1749 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस एसी को कहीं भी ले जाना बहुत आसान है और गर्मी में ये पोर्टेबल एसी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस चलते-फिरते एसी से ठंडी हवा का मजा लेने के साथ आप इसे आपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।
Zofey Portable AC
इस छोटे एयर कंडीशनर में 500Ml का वॉटर टैंक दिया गया है जो कि रात भर यानी 7 से 8 घंटे तक आराम से चल सकता है। इसमें 3 स्पीड एडजस्टेबल एयर मोड दिए गए हैं जिससे आप इस एसी की हवा को अपने मुताबिक तेज और हल्का कर सकते हैं। यह एसी अमेज़न पर 1299 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: मात्र 2017 रुपये की मामूली EMI पर iPhone 13 को अभी मंगाए घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ