Reliance Jio: भारत की बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक रिलायंस जियो (Reliance Jio)
अपने कस्टमर्स को अक्सर कई बड़े तोहफे देती रहती है। जियो ने अपनी लॉन्चिंग से लेकर अभी तक एक से बढ़कर एक धांसू ऑफर्स पेश किए हैं। ऐसे में अगर आप भी जियो कस्टमर्स हैं तो आपको खुश होने की जरूरत है, क्योंकि हम यहां पर एक ऐसे ऑफर की जानकारी देने वाले हैं, जो आपके सालभर की डेटा और कॉलिंग की टेंशन को दूर कर देगा।
देखें प्लान की पूरी डिटेल
अगर आप किसी बड़े ऑफर के साथ सालभर का प्लान खोज रहे हैं तो आपतो बता दें कि जियो का एक ऑफर काफी धांसू है। इस ऑफर का एक बार फायदा लेकर आपको सालभर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां पर हम जियो के 1559 रुपये के प्लान की बात कर रहे हैं। इस प्लान में कस्टमर्स को 11 महीने की वैलिडेटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में जियो की तरफ से 24GB का कुल डेटा मिलता है।
प्लान की कुल वैलिडिटी
इस हाईस्पीड डेटा के खत्म होने के बाद कस्टमर्स को अलग से डेटा का रिचार्ज कराना होगा। जियो के 336 दिन वाले इस प्लान में काफी कुछ मिलता है। जियो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही रोजाना के 100 एसएमएस देता है। इके साथ ही इस प्लान में जियो के सभी ऐप्स की फ्री एक्सिस भी मिलती है। जियो के इस प्लान को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि इसमें महीने के 142 रुपये खर्च करने होते हैं, जिसके बाद जियो की तरफ से 11 महीने तक सभी सुविधाएं मिलती हैं।
किसके लिए है ये प्लान
जियो का 1559 रुपये का ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हैं, जो हर महीने के रिचार्ज से परेशान रहते हैं। जियो के इस प्लान का एक बार लाभ उठाओं और सालभर की छुट्टी। ऐसे में जियो का ये प्लान काफी सस्ता होने के साथ ही बढ़िया है।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट