Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकCERT-In Alert: इन यूजर्स ने नहीं किया अपने डिवाइस को अपडेट तो...

CERT-In Alert: इन यूजर्स ने नहीं किया अपने डिवाइस को अपडेट तो हो सकता है भारी नुकसान, बचने के लिए फटाफट करें ये काम

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

CERT-In Alert: तकनीक की दुनिया में जैसे-जैसे विकास हो रहा है, वैसे-वैसे इसमें खतरे भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एक बड़े खतरे को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है। आपको बता दें कि ये एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करती है।

CERT-In ने की है कई कमियों की पहचान

CERT-In ने एप्पल से जुड़े प्रोडक्ट में कई कमियों की पहचान की है। ऐसे में CERT-In ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए यूजर्स को चेताया है कि वह अपने निजी डाटा का ध्यान रखें, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हैक हो सकता है आपका डिवाइस

ऐसे में अगर आपके पास किसी भी तरह का एप्पल का कोई प्रोडक्ट है तो आपको तुरंत अलर्ट होने की जरूरत है। CERT-In ने बताया है कि एप्पल यूजर्स की कई महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से चोरी हो सकती है। अगर यूजर्स ने वक्त रहते सही से अपनी निजता पर ध्यान नहीं दिया तो उनका कीमती डाटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है।

यूजर्स फटाफट करें ये काम

एजेंसी ने बताया है कि एप्पल प्रोडक्ट में निकली गड़बड़ियां एप्पल टीवी ओएस और वॉचओएस प्रोडक्ट काफी बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। एजेंसी ने कहा है कि इस खतरे से बचने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए। डाटा सुरक्षा को लेकर ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है, क्योंकि एक बड़ा अलर्ट मिला है।

क्या है समस्या और समाधान

एजेंसी ने बताया है कि ये समस्या सफारी वेब ब्राउजर में पाई गई है। ऐसे में यूजर्स को अपने डिवाइस को एप्पल टीवी ओएस को 16.4 के लेटेस्ट वर्जन के हिसाब से अपडेट कर लें। वहीं, वॉचओएस को 9.4 से अपडेट कर लें। मालूम हो एप्पल की ओर से यूजर्स को समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से यूजर्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी भी तरह के साइबर खतरे से बचा जा सकें।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories