Home टेक ChatGPT से कैसे पाए बेस्ट रिजल्ट? बेहतर आउटपुट के लिए इन ट्यूटोरियल्स...

ChatGPT से कैसे पाए बेस्ट रिजल्ट? बेहतर आउटपुट के लिए इन ट्यूटोरियल्स पर डालें एक नजर

ChatGPT: चैटजीपीटी के जरिए आप कैसे अच्छा परिणाम निकाल सकते हैं। ये जानने के लिए आपको यहां दिए गए कुछ ट्यूटोरियल्स को देखना चाहिए।

0
ChatGPT
ChatGPT

ChatGPT: ओपनएआई का चैटजीपीटी (ChatGPT) लगभग एक साल पुराना हो चुका है। बीते एक साल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टूल चैटजीपीटी में काफी सुधार हुआ है। इसका लैंग्वेज मॉडल पहले से ज्यादा सामान्य हो गया है। ऐसे में चैटजीपीटी के जरिए  बेस्ट रिजल्ट को कैसे निकाला जा सकता है। इसके लिए आपको चैटजीपीटी में कुछ कीवर्ड या जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसके बाद चैटजीपीटी अपनी क्षमता के साथ सोशल मीडिया पर सभी जानकारियों को आपके सामने पेश करेगा। अगर आप एक ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर या किसी व्यवसाय के मालिक हैं तो आपको कीवर्ड देने में एक्सपर्ट बनना होगा। इस खबर के जरिए हम यूट्यूब पर उपलब्ध कुछ ट्यूटोरियल शेयर कर रहे हैं। इन्हें आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके अपने लिए बेस्ट रिजल्ट निकाल सकते हैं।

चैटजीपीटी प्रोम्प्ट क्या हैं

किसी भी चर्चा के लिए एक निर्देश या विषय पर चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वाला यूजर एआई मॉडल को जो प्रतिक्रिया सबमिट करता है, उसे प्रॉम्प्ट कहते हैं। ये संकेत एक सवाल हो सकता है, एक दावा हो सकता है या फिर किसी तरह का आत्मनिरीक्षण करने में भागीदारी हो सकती है। यूजर्स इस तरह के संकेतों के जरिए चर्चा को शुरू कर सकते हैं। साथ ही अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। चैटजीपीटी का ओपन एंडेड स्वभाव यूजर्स को उनकी इच्छाओं और प्राथमिकताओं के अनुसार कस्टमाइजेशन की अनुमति देता है।

बेस्ट रिजल्ट के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें

1. परफेक्ट चैटजीपीटी प्रॉम्प्ट फॉर्मूला में एक्सपर्ट बनें (सिर्फ 8 मिनट में)!

2. चैटजीपीटी हैक्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे !!

3. अपनी इच्छानुसार कोई भी स्किल आसानी से सीखने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version