Thursday, December 19, 2024
HomeटेकChatGPT इस्तेमाल करने के लिए अब वेब सर्च पर जाने की जरूरत...

ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए अब वेब सर्च पर जाने की जरूरत नहीं, OpenAI ने WhatsApp पर दी यह खास सुविधा

Date:

Related stories

ChatGPT Down होने पर Gemini, Grok और Copilot सहित इन 5 Alternatives से करवाएं अपना काम

ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) का इस्तेमाल...

ChatGPT: फेमस चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक नई सुविधा को लॉन्च कर दिया है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि ओपनएआई ने ही चैटजीपीटी (ChatGPT) पेश करके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई सेक्टर में बड़ा धमाका किया था। ऐसे में एक बार फिर ओपनएआई ने अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। अभी तक चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए वेब सर्च पर जाना होता है। मगर अब इसकी जरूरत नहीं होगी। यूजर्स आसानी से WhatsApp पर ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। आगे जानते हैं इसकी विस्तृत जानकारी।

अब आसान होगा ChatGPT का इस्तेमाल करना

ओपनएआई ने इसका आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया है कि चैटजीपीटी इस्तेमाल करने के लिए लोगों को इसके ऐप और वेब सर्च पर नहीं जाना होगा। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स कुछ ही मिनटों में सिर्फ एक मैसेज या फिर एक कॉल के जरिए इसका उपयोग कर पाएंगे। यहां पर आपको बता दें कि इस सुविधा के जरिए यूजर्स चैटजीपीटी का पूरी तरह से एक्सेस ले पाएंगे। WhatsApp के साथ चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन यूजर्स को आसानी के साथ उनका समय भी बचाएगा। हालांकि, अमेरिका में लोग महीने में सिर्फ 15 मिनट ही कॉल एक्सेस के जरिए इसका फायदा ले पाएंगे। फिलहाल इस फीचर को भारत के लिए पेश नहीं किया गया है।

ChatGPT वेब सर्च का खत्म हुआ काम?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ओपनएआई ने जानकारी दी है। ओपनएआई ने बताया है कि WhatsApp पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए 1-800-242-8478 पर एक मैसेज भेजना होगा। इसके साथ ही 1-800-ChatGPT पर कॉल करके भी चैटजीपीटी का उपयोग किया जा सकेगा। ऐसे में यूजर आसानी से WhatsApp पर ही सभी सवालों को खोज सकेंगे। मगर इस सुविधा में फिलहाल फोटो बनाने और वॉयस मोड सर्च का विकल्प नहीं दिया गया है। अगर यूजर इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें चैटजीपीटी के वेब वर्जन पर ही जाना होगा।

WhatsApp पर पहले से है Meta AI की सुविधा

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ओपनएआई ने WhatsApp पर चैटजीपीटी से बात करने के लिए GPT-4o मिनी तकनीक का इस्तेमाल किया है। मालूम हो कि चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर मेटा अपना एआई चैटबॉट पहले ही उतार चुका है। मेटा एआई वॉट्सऐप पर ही सभी तरह के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यूजर्स मेटा एआई से हटकर चैटजीपीटी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या नहीं। वहीं, ओपनएआई ने हाल ही में गूगल की टेंशन बढ़ाते हुए ChatGPT Search को भी लॉन्च किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories