ChatGPT Search: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने हाल ही में बड़ा धमाका किया। ओपनएआई ने अपना सर्च इंजन सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। जी हां, इसके साथ अब लोगों के पास गूगल सर्च से इतर भी विकल्प हो गया है। ChatGPT Search के जरिए लोग कुछ भी खोज सकेंगे। इस नए एआई टूल के जरिए लोगों का सर्च एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। आइए इस खबर में जानने की कोशिश करते हैं कि चैटजीपीटी सर्च गूगल (Google) की कितनी टेंशन बढ़ाएगा।
Google और ChatGPT Search में होगी सीधी टक्कर?
- यह तो आप जानते ही होंगे कि पूरी दुनिया गूगल (Google) सर्च इंजन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करती है। मगर चैटजीपीटी सर्च (ChatGPT Search) के आने के बाद इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
- दरअसल, चैटजीपीटी सर्च में किसी भी विषय के बारे में खोजने पर उसके परिणाम के साथ-साथ स्रोत की भी जानकारी आएगी। इस वजह से लोगों को सर्च में एक नया अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही चैटजीपीटी सर्च में एडवांस वॉयस मोड की सुविधा भी दी गई है। ओपनएआई आने वाले दिनों में इसे और बेहतर करेगी। चैटजीपीटी सर्च अब सभी लोगों के लिए मुफ्त है। हालांकि, शुरुआत में इसे कुछ चार्ज के साथ लॉन्च किया गया था।
- दूसरी तरफ, गूगल सर्च में जब भी कुछ खोजते हैं तो लोगों को कई सारे लिंक या आर्टिकल नजर आते हैं। ऐसे में यूजर्स को किसी विषय पर जानने के लिए अलग-अलग लिंक खोलना पड़ता है। हालांकि, गूगल सर्च में भी काफी सुधार किया गया है। गूगल ने यूजर्स को वॉयस सर्च के साथ गूगल लैंस की सुविधा भी दी है।
ChatGPT Search को इस्तेमाल करने का प्रोसेस
- आपको चैटजीपीटी सर्च का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। बेहद ही आसान तरीके से इसका उपयोग किया जा सकेगा।
- चैटजीपीटी सर्च चलाने के लिए सबसे पहले ChatGPT.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी आईडी लॉगइन करनी होगी।
- वहीं, अगर चैटजीपीटी पर पहले से अकाउंट नहीं है तो आपको पहले साइनअप पर क्लिक करने के बाद अपना पंजीकरण करना होगा।
- फिर चैटजीपीटी पर लॉगइन करने के बाद मैसेज चैटजीपीटी के नीचे ग्लोब का एक साइन नजर आएगा। जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो सर्च का विकल्प शुरू हो जाएगा।
- दूसरी तरफ स्मार्टफोन पर चैटजीपीटी ऐप में भी पहले लॉगइन करना होगा। इसके बाद ही सर्च की सुविधा मिलेगी।
ChatGPT Search और Google में कौन बेहतर?
चैटजीपीटी सर्च और गूगल सर्च में से किसी एक का चुनाव करना काफी मुश्किल है। दोनों ही सर्च इंजन में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। एक तरफ जहां गूगल सर्च लोकप्रिय है और हर डिवाइस पर आसानी से उपलब्ध है। वहीं, दूसरी ओर, चैटजीपीटी सर्च के लिए पहले गूगल का ही इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यूजर्स चैटजीपीटी सर्च पर पहुंच पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।