Monday, December 23, 2024
HomeटेकCheapest Laptop For Students: गजब की बैटरी लाइफ और शानदार परफॉर्मेंस के...

Cheapest Laptop For Students: गजब की बैटरी लाइफ और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं ये लैपटॉप, सस्ते में स्टूडेंट के लिए हैं परफेक्ट ऑप्शन!

Date:

Related stories

Cheapest Laptop For Students: सस्ती कीमत में लैपटॉप खरीदना वाकई एक मुश्किल टास्क होता है और आज कल तो ज्यादातर काम इसी के जरिये हो पाते हैं तो ऐसे में इसके बिना काम भी नहीं चल सकता है। हालांकि थोड़ी सी मशक्कत कर ली जाए तो मार्केट में कुछ ऐसे परफेक्ट ऑप्शन हैं, जो सस्ती कीमत में लिए जा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लैपटॉप लेकर आए हैं। जिनकी खरीददारी इस त्योहारी मौसम को सुनहरा बना सकती है। हम यहां जो लैपटॉप लेकर आए हैं। उनमें लेनोवो, एचपी सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप शामिल हैं और जरुरी बात इन सभी को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

Lenovo V15 Ryzen 5 Hexa Core

लेनोवो की लैपटॉप बनाने के मामले में विश्वसनीयता अव्वल दर्जे की है। कंपनी ने हर प्राइस रेंज में लैपटॉप पेश किए हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं तो लेनोवो की तरफ से आने वाले Lenovo V15 Ryzen 5 की तरफ नजर डाल सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस लैपटॉप में फीचर्स के लिहाज से निराशा हाथ नहीं लगती है। इसमें 15.6 इंच की एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी जाती है। इसमें V15 Ryzen 5 हेक्साकोर प्रोसेसर दिया जाता है जो 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी सपोर्ट के साथ टास्क आसानी से परफॉर्म करने का दम रखता है। इसमें विंडोज 11 दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 34490 रुपये है।

फीचर्स Lenovo V15 Ryzen 5 Hexa Core
डिस्प्ले 15.6 इंच की एंटी ग्लेयर डिस्प्ले
प्रोसेसर V15 Ryzen 5 हेक्साकोर
रैम 8 जीबी DDR4
स्टोरेज 512 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमविंडोज 11 होम

HP 2023 Ryzen 3 के फीचर्स

स्टू़डेंट्स के लिए सस्ती कीमत में आने वाले लैपटॉप्स की लिस्ट में एचपी की तरफ से पेश किए जाने वाले HP 2023 Ryzen 3 को भी शामिल किया गया है। इसमें आपको Ryzen 3 डुअल कोर प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ प्रदान किया जाता है। प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.60 GHz से लेकर 3.50 GHz तक की है। लैपटॉप को विंडोज 11 की सुविधा से लैस किया गया है।

फीचर्स HP 2023 Ryzen 3
डिस्प्ले 15.6 इंच 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ
प्रोसेसर Ryzen 3 Dual Core मिलता है।
रैम 8 जीबी
एसएसडी 512 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमविंडोज 11

DELL Inspiron Core i3 में क्या है खास

जब मजबूत लैपटॉप बनाने की बात आती है तो डैल का नाम जरूर आता है। कंपनी ने स्टू़डेंट्स की जरुरतों को देखते हुए ढेरों लैपटॉप मार्केट में पेश किए हैं लेकिन लिस्ट में DELL Inspiron Core i3 को शामिल किया गया है क्योंकि इसमें एक स्टूडेंट के मतलब की लगभग सारी चीजों की सहूलियत मिल जाती है। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करने वाली डिस्प्ले प्रदान की जाती है। साथ में विंडोज 11, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल जाती है।

फीचर्स DELL Inspiron Core i3
रैम8 जीबी रैम
एसएसडी 512 जीबी स्टोरेज
प्रोसेसर Intel Core i3 11th Gen
ऑपरेटिंग सिस्टमविंडोज 11
बैटरी बैकअप 7 घंटा लगभग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here