Claude AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग बहुत ही कम समय में मेहनत और समय को बचाकर बहुत ही स्मार्टनेस के साथ क्रिएटिव काम करने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसको लेकर सवाल भी उठे रहे हैं कि, क्या आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की नौकरी पर खतरा मंडराएगा? इसको लेकर अभी बहस चल ही रही थी कि, OPenAI के ChatGPT और Claude AI को लेकर एक बड़ी खबर आ गई।
Claude AI ने ChatGPT-4 को पछाड़ा
Chatbot Arena leaderboard ने अपनी रैंकिंग में OpenAI GPT-4 को दूसरा स्थान दिया है वहीं, Claude AI को पहला स्थान दिया है। ये रैंकिग एक टास्क के आधार पर दी गई है। Claude-3 Opus को Elo के आधार पर 1253 नंबर मिले हैं, वहीं 33250 वोट मिले हैं। इसके साथ ही GPT-4-1106-Preview को ELO में 1251 नंबर मिले हैं, वहीं, 54141 वोट मिले हैं। दोनों के Elo नंबर में मात्र 2 नंबर का अंतर है। ये फर्क बहुत ही मामूली सा है। आपको बता दें, अगर GPT-5 आ गया तो Claude-3 Opus को ये पीछे छोड़ सकता है। क्योंकि दोनों के परिणाम में बहुत कम फर्क है।
ChatGPT AI Chatbot को टक्कर देता है Claude AI
आपको बता दें, ChatGPT AI chatbot का मुकाबला Claude AI से बताया जाता है। कई दिनों से चैटजीपीटी, एआई चैटबॉट के बारे में यूजर्स बात कर रहे हैं। लेकिन टेक मार्केट में इसका एक अन्य विकल्प मौजूद हैं, जिसे क्लाउड एआई के नाम से जाना जाता है। Claude को Anthropic AI ने बनाया है। ये यूजर्स के सवालों के जवाब से लेकर कोडिंग , आर्टिकल लिखना, जैसे महत्वपूर्ण काम करता है।एंथ्रोपिक एक एआई स्टार्टअप है जिसे ओपनएआई पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है। लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों के चलते इन लोगों ने इसे छोड़ दिया फिर इसे 2021 में एंथ्रोपिक ने शुरु किया। एंथ्रोपिक को अमोदेई भाई-बहनों ने शुरु किया था।
ChatGPT को किसने बनाया?
ChatGPT का पूरा नाम जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर है। इसे OpenAI ने बनाया है। इसकी शुरुआत साल 2015 में ही हो गई थी। इस ग्रुप से एलन मस्क भी जुड़े थे। लेकिन ये साल 2022 में नवंबर के महीने में दुनियाभर में छा गया। इसके सीईओ सैम ऑल्टमैन हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।