Monday, December 23, 2024
HomeटेकCMF By Nothing: Buds Pro, Watch Pro और Power 65W Charger हुआ...

CMF By Nothing: Buds Pro, Watch Pro और Power 65W Charger हुआ लॉन्च, जानें धांसू स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Date:

Related stories

CMF By Nothing: चीन की मशहूर फोन कंपनी नथिंग एक बार फिर से छाने के लिए तैयार है। दरअसल नथिंग की सब ब्रांड कंपनी सीएमएफ (CMF By Nothing) ने अपने तीन धांसू प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें बड्स प्रो, वॉच प्रो और पावर 65W चार्जर शामिल है। बाजार में उतारे गए तीनों आइटम्स को शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। सीएमएफ ब्रांड के तहत इन सभी डिवाइस में बेहतरीन डिजाइन के साथ इन्हें बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। नीचे खबर में जानें इनके फीचर्स और कीमत डिटेल।

CMF Buds Pro के फीचर्स

सीएमएफ बड्स प्रो इयरबड्स को सर्कुलर पिल शेप के साथ लाया गया है। इसमें 45DB ANC दी गई है। साथ ही 39 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम दिया गया है। इस डिवाइस को 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 5 घंटे चलाया जा सकता है। इसमें अल्ट्रा बेस तकनीक, ब्लूटूथ 5.3 वर्जन, IP54 रेटिंग और 6 माइक दिए गए हैं। इसकी कीमत 3499 रुपये है।

CMF Watch Pro की खासियत

इस स्मार्चवॉच में 1.96 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 50hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें IP68 रेटिंग, जीपीस जैसी खूबियां दी गई है। इस वॉच में हेल्थ के लिए हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, वाटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते है। ये वॉच भारी इस्तेमाल के साथ 11 दिन चल सकती है। वहीं, नॉर्मल यूज में 13 दिन बैटरी चल सकती है। इसके अलावा इसमें वॉयस असिसटेंस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 4499 रुपये है।

CMF Power 65W Charger की खूबियां

सीएमएफ ने इस चार्जर को यूनिवर्सल चार्जर बनाया है। इसमें जैन तकनीक के साथ इटेलीजेंस पावर दी गई है। 65 वाट के इस चार्जर में 3 पोर्ट मिलते हैं। इसमें ऑल राउंड प्रोटेक्शन दी गई है। इसे ग्रे और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 2999 रुपये है।

इन सभी प्रोडक्ट्स को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here