Saturday, November 23, 2024
HomeटेकConvert Physical SIM to eSIM on iPhone: iPhone 15 में बिना झंझट...

Convert Physical SIM to eSIM on iPhone: iPhone 15 में बिना झंझट ऐसे बदलें E-SIM, JIO यूजर्स दें खास ध्यान

Date:

Related stories

Convert Physical SIM to eSIM on iPhone: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल के स्मार्टफोन को देश और दुनिया में खूब पसंद किए जाते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी हाई सिक्योरिटी और लुक , कैमरा है, जिसके लिए आम से लेकर खास तक सभी लोग काफी बेताब रहते हैं। अपने इन्हीं यूजर्स की बेताबी को देखते हुए एप्पल हस साल अपनी आईफोन की सीरिज को लॉन्च करता है।

iPhone 15 Series हुई लॉन्च

इस साल भी 12 सितंबर को एप्पल ने अपनी बेहद जबरदस्त सीरिज iphone 15 series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरिज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max जैसे 4 मॉ़डल्स को लॉन्च किया गाय है। जिसको लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। सीरिज का सबसे महंगा और जबरदस्त फोन iPhone Pro Max है। इन सभी मॉडल्स की सेल शुरु हो चुकी है।

iPhone में कैसे लगाएं E-SIM

ऐसे में लोग लाखों रुपए खर्च करके एप्पल की इस नई सीरिज या फिर पुरानी सीरिज के म़ॉडल पर मिल रही छूट पर खरीद रहे हैं। अगर आप भी अभी तक एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे थे और पहली बार एप्पल का आईफोन खरीदा है तो आपके सामने सिम को ई सिम में बदलने की समस्या आ सकती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, किस तरह से एप्पल के आईफोन में नॉर्मल सिम को ई सिम में कैसे बदला जा सकता है। इसका एक छोटा सा प्रोसेस है। जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

JIO SIM को ई-सिम में बदलने का पूरा प्रोसेस

Android से iPhone पर सिम को स्विच करते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा किस फोन iOS 12.1 के ऊपर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम राम करता हो। जैसे के आपके पास जियो का सिम है और आप इसे ई सिम में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए लिए जियो यूजर्स को कंपनी के 199 नंबर पर GETESIM के साथ EID नंबर और IMEI नंबर लिखकर मैसेज भेजना होगा। जैसे ही आप कंपनी के आधिकारिक नंबर पर ये SMS सेंड करेंगे वैसे ही थोड़ी देर में आपके पास 19 अंक का eSIM नंबर पहुंच जाएगा।

इसके साथ ही कॉन्फिगर करने के लिए किन डिटेल्स की जरुरत पड़ेगी। इसकी भी जानकारी आप तक पहुंच जाएगी। ये सब करने के बाद यूजर्स को 199 नंबर पर SIMCHG के साथ eSIM लिखकर SMS भेजना होगा।आपके मैसेज सेंड करते ही आपके पास करीब 1 से दो घंटे बाद एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको आपको 183 पर 1 लिखकर सेंड करना होगा और उसकी पुष्टि भी करनी होगी।इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके पास ऑटोमेटेड कॉल आएगा, जिस पर आपको 19 डिजिट के eSIM नंबर लिखकर भेजना होगा। इसके साथ की कंफर्म भी करना होगा। प्रोफाइल कॉन्फिगर करने के बाद डेटा प्लान सलेक्ट करना होगा। इस तरह आपका फिजिकल सिम ई सिम में कंवर्ट हो जाएगा।

ई-सिम को क्या दोबारा नॉर्मल फिजिकल सिम बदला जा सकता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत में अभी तक जिओ, वोडा-आईडिया और एयरटेल ही ई सिम की सुविधा दे रहे हैं। अगर भविष्य में आप ई -सिम को नॉर्मल फिजिकल सिम में कंवर्ट कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिम प्रोवाइर कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। ऑपरेटर ही आपको आगे की जानकारी देगा और बताएगा कि, आप ई-सिम को नॉर्मल सिम बना सकते हैं या नहीं।

ई-सिम क्या है? फायदे और नुकसान

E-SIM की फुल फॉर्म Embedded Subscriber Identity Module होती है। ई सिम की सुविधाएं जो भी कंपनियां देती हैं, वो अपने फोन के स्पेस को बचाती हैं। जब फोन बनाया जाता है तो उसमें ई सिम की सुविधा एक्टिवेट कर दी जाती है। जिसके बाद इसमें किसी भी तरह के कार्ड को लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसका एक फायदा ये होता है कि, अगर आप ऑपरेटर बदलना चाहते हैं तो आपको सिम बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही ये खोएगा भी नहीं। इसके नुकसान पर नजर डालें तो इसे नॉर्मल सिम की तुलना में बंद करना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि इससे डाटा आसानी से ट्रांसफर हो जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here