Monday, December 23, 2024
HomeटेकCrompton 70 L Window Air Cooler vs Havells 65 L Desert Air...

Crompton 70 L Window Air Cooler vs Havells 65 L Desert Air Cooler: कौन-सा एयर कूलर जून में कराएगा जनवरी का एहसास, जानें बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Crompton 70 L Window Air Cooler vs Havells 65 L Desert Air Cooler: इस गर्मी के सीजन में अगर आपने अभी तक एयर कूलर नहीं खरीदा है तो आप इस आर्टिकल का सहारा ले सकते हैं। आपको बता दें कि हम इस खबर में दो एयर कूलर Crompton 70 L Window Air Cooler vs Havells 65 L Desert Air Cooler के बीच अंतर करेंगे।

Crompton 70 L Window Air Cooler

Crompton कंपनी के 70 लीटर वाले विंडो एयर कूलर में काफी बढ़िया सुविधा दी गई है। ग्रे रंग का ये एयर कूलर काफी ठंडी हवा देता है। इसकी कूलिंग रेंज 640 sq.ft है। इसमें 3 स्पीड सेटिंग दी गई है। इसमें Honeycomb कूलिंग मीडिया सिस्टम दिया गया है। इसे चलाने के लिए 230V, 50Hz की बिजली की जरूरत  होती है। इसमें Pump और Swing, Swing, Pump Off ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इसमें वॉटर लेवल इंडीकेटर और ओवरफ्लो इंडीकेटर दिया है। इसके अलावा इसमें ऑटो फिल और ट्रॉली सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: बजट रेंज में तहलका मचाने आ रहा है Redmi 12 Smartphone, 50MP कैमरा देगा iPhone 14 को कड़ी टक्कर!

Havells 65 L Desert Air Cooler

Havells कंपनी के 65 लीटर एयर कूलर में काफी शानदार खासियतें दी गई है। ये Desert टाइप 1248.6 sq.ft एरिया में कूलिंग कर सकता है। इसे चलाने के लिए 230V, 50Hz बिजली की जरूरत होती है। ये ग्रे एंड व्हाइट रंग में आता है। इसमें तीन साइड 3 Side Honeycomb Pads दिए गए हैं। इसमें फैन मोड का विकल्प मिलता है। इसमें आइस चैंबर, कास्टर व्हील्स और ऑटो मूवमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वाटर लेवल और ऑटो फिल का भी ऑप्शन भी मिलता है।

फीचर्सCrompton 70 L Window Air CoolerHavells 65 L Desert Air Cooler
Model NameOptimus Wac 70Kool Grande 65
TypeWindowDesert
OperatingPump and Swing, Swing, Pump OffFan Mode
Air Delivery5500 cfm2060 cfm

Crompton 70 L Window Air Cooler vs Havells 65 L Desert Air Cooler कीमत

Crompton 70 L Window Air Cooler को फ्लिपकार्ट से 10799 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Havells 65 L Desert Air Cooler को फ्लिपकार्ट से 11499 रुपये में घर लाया जा सकता है। किसी भी एयर कूलर को लेते हुए अपनी पसंद और अपने बजट का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: स्मार्ट चाबी वाले फीचर्स के साथ Honda Dio H का धमाका, अब Hero Xoom और Suzuki Access का क्या होगा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories