Cybercrime: लोगों के साथ साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके कारण कई सारे लोगों की मेहनत की कमाई बस एक छोटी सी गलती के कारण धोखेबाजों के पास तक पहुंच जाती है। इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि, किस तरह से ‘कान खुले आसन’ से साइबर क्राइण फ्रोड पर रोक लगाई जा सकती है।
‘कान खुले आसन’ से धोखेबाजों से बचें
इस वीडियो में बताया गया है कि, अगर कोई बैंक का नाम लेकर डेबिट कार्ड की डिटेल मांगे या किसी स्कीम का ऑफर दे तो उसकी बात बिल्कुल भी नहीं माननी है। क्योंकि बैंक ऐसी कॉल कभी नहीं करता है। अगर ऐसी कोई कॉल आती है और डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है तो तुरंत ही कॉल काट दें। इस वीडियो के जरिए लोगों को सतर्क करने की कोशिश की गई है।अब “कान खुले आसन” सीखने का समय आ गया है, जो सतर्क और जागरूक रहकर खुद को स्कैम कॉल से बचाने का एक सरल तरीका है।
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?
- अगर आपके पास किसी की कॉल आती है और वो आपके डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगता है तो भूलकर भी इसे शेयर ना करें।
- ईमेल के जरिए अगर कोई डेबिट कार्ड की जानकारी मांगे तो उसे देने से तुरंत ही मना कर दें।
- सोशल मीडिया पर अपनी डेबिट कार्ड से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी पोस्ट ना करें।
- किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी बैंक से जुड़ी हुई कोई भी डिटेल्स नहीं डालनी चाहिए।
- ATM का इस्तेमाल करते हुए सावधान रहें। जहां तक हो सके अकेले ही ही पैसे निकालने मशीन में जाएं।
- जहां तक हो सके मोबाइल वॉलेट या फिर UPI (Unified Payments Interface) का ही इस्तेमाल करें।
- ATM कार्ड में कठिन नंबर को पिन बनाएं।
- अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है तो तुरंत उसे ब्लॉक कराएं।
- इन सभी चीजों का ध्यान रखकर आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।