Dangerous Android Apps: धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन जब से चीजे हुई है. तब से लोगों के साथ ठगी की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यह किसी भी प्रकार की हो सकती है. हैकर्स लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए नए से नए तरीके निकल रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका एप्स के द्वारा का है.
मोबाइल एप्स कंगाल कर सकते हैं
हम सभी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने फोन में एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं. फिर उनका लाभ उठाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है? आपको यह एप्स मुसीबत में डाल सकते हैं. जी हां आप अगर कुछ ऐसे एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं जो की स्कैमर्स की तरफ से लोगोंसे ठगी करने के लिए बनाए गए हैं तो, आप मुसीबत में फंस सकते है. एक सिक्योरिटी कंपनी ने मैलवेयर के इन खतरनाक एप्स से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की गई है.
जिसमें बताया गया है कि, ठग कुछ ऐसे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से वह यूजर्स की निजी जानकारी को चुरा रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं. इन्हें अगर आप अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके डिवाइस की जासूसी हो सकती है. मैलवेयर के इन 13 एप्स से रहें साधान.
इन Dangerous Android Apps को फौरन हटा दें
आपको बता दें हैकर्स के निशाने पर सबसे ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स रहते हैं. इसीलिए अगर आप भी एंड्रॉयड का फोन यूज करते हैं तो ,आपको सावधान रहने की बहुत ज्यादा जरुरत है. इन एप्स को हमेशा के लिए हटा दें.
1-Essential Horoscope for Android (com.anomenforyou.essentialhoroscope)3D Skin Editor for PE
2-Minecraft (com.littleray.skineditorforpeminecraft)
3-Logo Maker Pro (com.vyblystudio.dotslinkpuzzles)
4-Auto Click Repeater (com.autoclickrepeater.free)
5-Count Easy Calorie Calculator (com.lakhinstudio.counteasycaloriecalculator)
6-Sound Volume Extender (com.muranogames.easyworkoutsathome)
7-LetterLink (com.regaliusgames.llinkgame)
8-Numerology: Personal horoscope & number predictions (com.Ushak.NPHOROSCOPENUMBER)
9ृ-Step Keeper: Easy Pedometer (com.browgames.stepkeepereasymeter)
10-Track Your Sleep (com.shvetsStudio.trackYourSleep)
11-Sound Volume Booster (com.devapps.soundvolumebooster)
12-Astrological Navigator: Daily Horoscope & Tarot (com.Osinko.HoroscopeTaro)
13-Universal Calculator (com.Potap64.universalcalculator)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।