Friday, December 20, 2024
HomeटेकDepartment of Telecommunication: सावधान! 18 लाख मोबाइल नंबरों को क्यों किया जा...

Department of Telecommunication: सावधान! 18 लाख मोबाइल नंबरों को क्यों किया जा रहा बंद?

Date:

Related stories

Department of Telecommunication: देश में साइबर फ्रॉड लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से कई सारे लोगों के साथ आए दिन ठगी हो रही है। ऑन लाइन ठगी ने कई लोगों की मेहनत की कमाई को निगल लिया है। इस बढ़ते ऑन लाइन अपराध को देखते हुए Department of Telecommunication की तरफ से एक अहम कदम उठाया जा रहा है। 18 लाख चलते हुए नंबरों को अब बंद किया जाएगा। जिन नंबरों का इस्तेमाल ठग कर रहे हैं,ऐसे नंबरों पर DOT की नजर है। अब इन्हीं पर गाज गिराने की तैयारी हो रही है।

ऑन लाइन ठगी करने वालों की अब खैर नहीं

खबरों की मानें तो, ये फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है। जिसके बाद बहुत जल्द 18 लाख मोबाइल नंबरों को बंद किया जाएगा। इससे पहले दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 28000 से ज्यादा नंबरों को बंद करने को कहा गया था। इसके साथ ही 20 लाख नबंरों की दोबारा से जांच करने के आदेश भी दि थे। इसके पीछे का कारण ठगी है।

ठगी के आंकड़े चौंका रहे

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो, साल 2023 नें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी लोगों के साथ हुई है। इस ठगी के लिए 6 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। आपको बता दें, सरकार की तरफ से लगातार ऐसे नंबरों पर नजर रखी जा रही है। जिनसे ठगी हो रही है। यही वजह है कि, अब जांच के बाद इन नंबरों के बंद करे जानें की खबर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories