Home टेक Google Drive में जल्द मिलेगा धांसू अपडेट, सिर्फ एक क्लिक से खत्म...

Google Drive में जल्द मिलेगा धांसू अपडेट, सिर्फ एक क्लिक से खत्म हो जाएगी यूजर्स की बड़ी परेशानी!

0
Google Drive

Google Drive: दुनिया की नामचीन टेक कंपनियों में से एक गूगल अक्सर अपने कस्टमर्स को नए तरह के फीचर्स देता रहता है। ऐसे में गूगल के कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनका लोग काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं। मगर इसके बाद भी गूगल लगातार अपने ऐप्स को अपडेट कर रहा है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं गूगल ड्राइव ऐप्स की, जिसका उपयोग काफी फायदेमंद साबित होता है।

गूगल ड्राइव जल्द जारी करेगा नया अपडेट

आपको बता दें कि गूगल ड्राइव में जल्द ही एक नया अप़डेट मिलने वाला है। गूगल का ये नया अपडेट खास तौर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए होगा। खबरों की मानें तो गूगल एंड्राइड यूजर्स को गूगल ड्राइव में एक ही डिवाइस में दो अलग-अलग अकाउंट ऑपरेट करने की सुविधा देगा।

मल्टी अकाउंट सपोर्ट फीचर की जानकारी

गूगल के इस नए अपडेट को मल्टी अकाउंट सपोर्ट कहा है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब यूजर्स एकसाथ दो अकाउंट को चला पाएंगे। इससे उन्हें दो कामों को एकसाथ करने में आसानी होगी। पहले गूगल ड्राइव में कोई एक्सल शीट भरने के लिए अधिक समय लगता था, मगर अब यूजर एक साथ दो अकाउंट को चला पाएंगे। गूगल ने इस फीचर को रोल आउट कर दिया है, ऐसे में इसे धीरे-धीरे सबके लिए जारी कर दिया जाएगा।

गूगल ने खत्म की ये परेशानी

इससे पहले गूगल के इस ऐप में दो अलग-अलग अकाउंट में नजरा आता था, मगर अब इस फीचर के जरिए एक ही अकाउंट में दो चीजों पर काम किया जा सकता है। गूगल की इस नए अप़डेट से लोगों को काफी फायदा होगा। गूगल ड्राइव पर दो अकाउंट देने से लोगों को अब दो चीजें एक ही स्क्रीन पर बेहतर तरीके से नजर आएंगी। मालूम हो कि इससे पहले गूगल ने एक्सल शीट में ऑटो फिलिंग का भी विकल्प दिया था। इससे यूजर्स को काफी बड़ा फायदा हुआ था।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Exit mobile version