Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon पर मिल रही जबरदस्त छूट के बाद अब 1500 से कम...

Amazon पर मिल रही जबरदस्त छूट के बाद अब 1500 से कम में खरीदें ये 3 धांसू Earbuds, कॉम्पैक्ट डिजाइन जीत लेंगे आपका दिल

Date:

Related stories

Earbuds: अगर आप शानदार ऑडियो वाले ईयरबड्स लेने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि आज हम आपके लिए नए लॉन्च हुए कुछ शानदार डिजाइन वाले जानदार ईयरबड्स लेकर आए हैं। इनकी कीमत भी काफी कम है। इन्हें 1500 रुपए तक में खरीदा जा सकता है क्योंकि इनपे जबरदस्त छूट मिल रही है। यहां आप 50 प्रतिसत से ज्यादा की छूट का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इनकी डिजाइन देखेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा ये काफी आकर्षक डिजाइन में आते हैं।

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

Wings Phantom 760 Wireless Earphones

सबसे पहले हम बात करेंगे Wings Phantom 760 Wireless Earphones की। इनमें 40ms लो इंटेंसिटी वाले एयरबड्स हैं। ये गेमिंग एयरबड्स हैं। इनकी डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्ट होता है। इसमें नॉइज कैंसिलेशन भी दिया गया है जिसकी मदद से बात करते समय आप को बाहर से आ रही हवा और आवाजों के कारण परेशानी नहीं होगी। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी कीमत 2999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन अमेजन पर 55 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इन्हें मात्र 1359 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Noise Truly Wireless Earbuds

नॉइज के नए लॉन्च किए गए एयरबड्स में आपको 40 घंटे का प्लेटाइम मिलेता है। इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 240 मिनट चलाया जा सकता है। इसमें आपको क्वाड माइक के साथ ENC और 13mm का ड्राइवर मिलता है। इसमें ब्लूटूथ का 5.3 वर्जन काम करता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी कीमत 4999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 66 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 1698 रुपए है।

Blaupunkt Newly Launched BTW300 BASS Buds Truly Wireless Bluetooth Earbuds

Blaupunkt के नए लॉन्च किए गए एयरबड्स में 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसमें TurboVolt Charging दी जा रही है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट करता है। इनमें 80ms लो लेटेंसी मोड दिया गया है जिसकी मदद से आप गेमिंग का मजा ले सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें अमेजन पर इसकी कीमत 3999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 63 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 1498 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories