Home टेक आपके फोन में भी आ रहा Emergency Alert, जानें सरकार ये क्या...

आपके फोन में भी आ रहा Emergency Alert, जानें सरकार ये क्या कर रही?

Emergency alert क्या आपके फोन मं भी अजीब सी आवाज आ रही है, अगर हां तो घबराने की जरुरत नही ंहै। सरकार प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए टेस्टिग कर रही है।

0
ALERT

Emergency Alert : पिछले कुछ समय से लोगों के मोबाइल पर एक आपातकालीन अलर्ट आ रहा है। जिससे काफी अजीब आवाज आ रही है। इसके साथी ही फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज भी फ्लैश हो रहा है।

आपातकाल अलर्ट में क्या है

इस अलर्ट में लिखा है कि, “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यन्वित किे जा रहे हे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। “

लोगों को कैसे मिलेगा फायदा

इसलिए आपको परेशान या फिर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। ये प्रणाली आपातकाल स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए तैयार की जा रही है। जिसका उपयोग बाढ़, सुनामी और कोई प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए है। ताकि जान और माल दोनों प्रकार की हानि से लोगों की जान को बचाया जा सके। जब से कोविड महामारी फैली है तभी से लोग लोगों को सतर्क करने के लिए ये बेहद जरुरी हो गया है। इस आपातकाल अलर्ट की जानकारी बहुत पहले ही सरकार के द्वार दे दी गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version