Home टेक Emergency Alert System: फोन पर आए इमरजेंसी अलर्ट को लेकर न घबराएं!...

Emergency Alert System: फोन पर आए इमरजेंसी अलर्ट को लेकर न घबराएं! सोशल मीडिया पर आए कुछ चौंकाने वाले रिएक्शन

Emergency Alert System: 15 सितंबर को दोपहर के समय हर दूसरे शख्स के फोन पर अचानक से से एक बीप के साथ आवाज आने लगी। इसे देखकर लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए।

0
Emergency Alert
Emergency Alert

Emergency Alert System: 15 सितंबर के दिन लोगों के स्मार्टफोन पर अचानक से एक बीप की आवाज आने लगी। एक मैसेज इस पर लगातार फ्लैश हो रहा था, साथ ही जोर से रिंग भी हो रही थी। हर शख्स के पास पहुंच रहे इस मैसेज ने सबको हैरान कर दिया। अचानक से आए इस संदेश ने लोगों को धबराने पर मजबूर कर दिया। हो सकता है कि आपने भी इस मैसेज को अपने फोन पर देखकर कुछ ही ऐसा रिएक्शन दिया हो। हालांकि, अब तक ये साफ हो चुका है कि इस मैसेज को भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय द्वारा भेजा गया था। आपको बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय ने इस मैसेज को इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट (Emergency Alert) को सेल ब्रॉडकॉस्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया था।

Emergency Alert पर लोगों के रिएक्शन

इस इमरजेंसी अलर्ट से लोगों के बीच खलबली पैदा हो गई। इसके बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्श दिए। इस इमरजेंसी अलर्ट के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा काफी छाया रहा। जानिए लोगों ने इस पर क्या कुछ रिएक्शन दिए और क्या कहा।

लोगों ने समझा स्कैम का नया तरीका

फोन पर आए इस इमरजेंसी अलर्ट को कई लोगों ने ऑनलाइन ठगी का नया तरीका समझा। वहीं, काफी लोग ये सोचने लगे कि उनके साथ स्कैम हो गया है। लोगों का कहना था कि उन्होंने ओके बटन दबा दिया है, अब स्कैमर उनके फोन को हैक कर लेगा, या फिर सरकार उनके डेटा का इस्तेमाल करेगी। इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर छाई रही।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version