Home टेक Fire Boltt Rocket स्मार्ट वॉच लॉन्च होते ही क्या उड़ाएगी Apple और...

Fire Boltt Rocket स्मार्ट वॉच लॉन्च होते ही क्या उड़ाएगी Apple और Samsung की नींद? कॉलिंग के साथ मिल रहे कई फीचर्स

0

Fire Boltt Rocket Smart Watch: इन दिनों यूजर्स के बीच स्मार्ट वॉच को लेकर काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर युवा वर्ग इन दिनों स्मार्ट वॉच के लिए ज्यादा दीवाना है। यही कारण है कि, युवाओं की पसंद को देखते हुए देसी और विदेशी कंपनियों में सस्ते में स्मार्ट वॉच उतारने की होड़ मच गई है। Apple और Samsung की सबसे मंहगी और हाईटेक स्मार्टवॉच मानी जाती है। लोगों का ड्रीम बन चुका है इनकंपनियों की स्मार्टवॉच पहनने का, लेकिन मार्केट में इन दिनों Fire Boltt Rocket Smart Watch ने लॉन्च होकर काफी तहलका मचाया हुआ है। Fire Boltt Rocket Smart Watch जैसे ही लॉन्च हुई वैसे ही इसी सेल के लिए यूजर्स टूट पड़े और इस शानकार घड़ी के फीचर्स को सर्च करने लगे। इसका मुकाबला एप्पल और सैमसंग से है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Fire Boltt Rocket Smart Watch के फीचर्स

स्क्रीन 1.3 इंच का सर्कुलर डायल/ डिस्प्ले HD रेजलूशन 
सेफ्टी वॉटरप्रूफ
हेल्थ सेंसर हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सेंसर), स्लीप ट्रैकर, फिमेस मेन्सुरेशन साइकल मॉनिटर
मोड 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स
खास फीचर्स  स्टेप काउंटर, डिस्टेंस, कैलोरी बर्निंग स्टेटस
स्मार्ट फीचर्स बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन
कॉलिंग फीचर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर/ स्मार्ट नोटिपिकेशन
कीमत 2,499 रुपये
कलर ब्लैक, सिल्वर ग्रे, कैंपेन गोल्ड और गोल्ड पिंक कलर 
सेल ऑफिशियल ई-स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर्स 

Fire Boltt Rocket Smart Watch में क्या है खास?

Fire Boltt की स्मार्ट वॉच में ऐसे कई सारी फीचर्स हैं जो कि, आपको सिर्फ महंगी ही घड़ियों में ही मिलेगा। आपको बता दें, Fire Boltt की इस घड़ी का लुक Apple Watch की तरह ही है। कम कीमत होने के कारण ग्राहक इस घड़ी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इसका लुक और फीचर्स सैमसंग और एप्पल से मिलते जुलते हैं। इसलिए इसे देखकर यूजर्स ज्यादा अट्रेक्ट हो रहे हैं। इसके साथ ही इसका मुकाबला Noise, boAt, Amazfit, Realme जैसे ब्रांड्स से है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Exit mobile version