Honor X50i: स्मार्टफोन के बाजार में चीन की कई कंपनियां अपने नए मोबाइल को लगातार पेश कर रही हैं। ऐसे में चीन की लोकप्रिय फोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना एक जबरा स्मार्टफोन पेश किया है। Honor X50i में काफी धमाकेदार प्रोसेसर और कैमरा दिया गया है। अगर आप किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आप एक बार इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डाल सकते हैं। जानिए क्या हैं इसके सभी फीचर्स।
Honor X50i की बेसिक जानकारी
Honor X50i को देखने से लगता है कि ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर मीडिया डाइमेंसिटी 6000 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन में एंड्राइड 13 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 12GB की रैम के साथ 7GB की वर्चुअल रैम दी गई है। इसके साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है। फोन में 4500mah की बैटरी के साथ 35W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार
Honor X50i की स्पेसिफिकेशन्स
मॉडल | Honor X50i |
---|---|
प्रोसेसर | मीडिया डाइमेंसिटी 6000 |
डिस्प्ले | 6.7 inches (17.02 cm) |
स्टोरेज | 256GB |
बैटरी | 4500mah |
रियर कैमरा | 100MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
रिफ्रेश रेट | 90hz |
वहीं, फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी ये फोन शानदार है। फोन के रियर में 100MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें ग्रीन, ब्लैक, सफेद और पिंक कलर शामिल है। कंपनी ने इस फोन को अभी सिर्फ चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। वहीं, इस फोन को 17889 रुपये से लेकर 20276 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इसे वैश्विक स्तर पर कब पेश किया जाएगा, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन