Home टेक Flipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 14 समेत इन 4 दमदार स्मार्टफोन...

Flipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 14 समेत इन 4 दमदार स्मार्टफोन पर धाकड़ डील, फौरन उठाएं ऑफर का फायदा

Flipkart Big Bachat Days Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone 14 के साथ 4 और फोन को कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। अभी जानिए क्या है पूरी डील।

0
Flipkart Big Bachat Days Sale

Flipkart Big Bachat Days Sale: शॉपिंग के लिए मशहूर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अक्सर कोई न कोई सेल चलती रहती है। इन दिनों फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) चल रही है। इस सेल में कई सारे उत्पादों को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है।

अधिकतर लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। इस वजह से वह सेल का लाभ लेने से चूक जाते हैं। अगर आप इस खबर तक आ गए हैं तो आप किस्मत वाले हैं। दरअसल, इस सेल में iPhone 14, SAMSUNG Galaxy S23 FE, REDMI A4 5G, OnePlus Nord 3 5G और Vivo V40e 5G जैसे स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। इन सभी फोन को आप अच्छी बचत के साथ ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Flipkart Big Bachat Days Sale में गिरे iPhone 14 के दाम

iPhone 14 को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) में 14 प्रतिशत सस्ता बुक कर सकते हैं। इस पर 28200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।

  • वेबसाइट कीमत-59900 रुपये
  • दाम- 50999 रुपये
  • छूट- 14 परसेंट
  • रेटिंग- 4.6 स्टार

SAMSUNG Galaxy S23 FE पर Flipkart Big Bachat Days Sale ऑफर

SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) में आधी से अधिक छूट पर लिस्ट किया गया है। इस पर 55 फीसदी का डिस्काउंट है। फोन पर 23650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।

  • वेबसाइट कीमत- 84999 रुपये
  • दाम- 37999 रुपये
  • छूट- 55 परसेंट
  • रेटिंग- 4.3 स्टार

REDMI A4 5G के गिरे दाम

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) में REDMI A4 5G फोन को 19 प्रतिशत की छूट के साथ बुक कर सकते हैं।

  • वेबसाइट कीमत- 11999 रुपये
  • दाम- 9672 रुपये
  • छूट- 19 परसेंट
  • रेटिंग- —

OnePlus Nord 3 5G पर अच्छी छूट

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) में OnePlus Nord 3 5G मोबाइल को 36 फीसदी की भारी बचत के साथ ले सकते हैं।

  • वेबसाइट कीमत- 33999 रुपये
  • दाम- 21549 रुपये
  • छूट- 36 परसेंट
  • रेटिंग- 4.3 स्टार

Vivo V40e 5G को सस्ते में खरीदें

Vivo V40e 5G फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) में 13 कम दाम पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 18500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है।

  • वेबसाइट कीमत- 35999 रुपये
  • दाम- 30999 रुपये
  • छूट- 13 परसेंट
  • रेटिंग- 4.4 स्टार

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल बढ़िया?

ऊपर बताए गए सभी फोन पर कैशबैक और बैंक ऑफर का फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मगर इसका लाभ लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 5 दिसंबर 2024 तक चलेगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version