Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Bachat Days Sale: Fastrack की सुपर Smartwatch हुई 74% सस्ती,...

Flipkart Big Bachat Days Sale: Fastrack की सुपर Smartwatch हुई 74% सस्ती, फीचर्स कर देंगे खुश

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Days Sale: अगर आप किसी कॉलिंग वाली Smartwatch को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये ऑफर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bachat Days Sale चल रही है। ये सेल 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक है। जिसमें कई सारे सामान बहुत ही सस्ते में मिल रहे हैं।

Flipkart Big Bachat Days Sale में सस्ती हुई Fastrack Smartwatch

यहां पर आप Fastrack Smartwatch 74% की छूट पर खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 7995 रुपए की जगह 2099 रुपए में मिलेगी । यहां पर आपके 5896 रुपए बचेंगे। इस पर बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। जिनका लाभ उठाकर आप सस्ते में इसे घर ला सकते हैं।

Fastrack Revoltt FS1 Pro Smartwatch के फीचर्स

फीचर Fastrack Smartwatch
डिस्प्ले1.96″ Super AMOLED Arched Display मिलती है।
कॉलिंग फीचरBT Calling | Favourite Contacts (Android – 100, iOS – 50) | Quick Replies (Android) जैसी खूबियों से लैस है।
बैटरीबैटरी लाइफ 7 दिन की है। 10 मिनट के चार्ज पर पूरे दिन चला सकते हैं।
स्मार्ट फीचर110+ Sports Modes | 200+ Watchfaces | In-Built Games | AI Voice Assistant | Weather जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।
फिटनेसFitness & Outdoor बताती है।
ऑपरेटAndroid & iOS दोनों पर ऑपरेट करती है।
नोटिफिकेशनCall Notifications , Call Answer & Reject, Call Mute, Social Media Notifications, SMS Notifications, Other App Notification जैसे नोटिफिकेशन मिलते हैं।
कॉल फीचरCall Answer, Call Reject, Call Mute, Call Notifications जैसे कॉल नोटिफिकेशन मिलते हैं।

Fastrack Revoltt FS1 Pro Smartwatch पर चल रहा ये ऑफर सीमित लमय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories