Flipkart Big Bachat Days Sale: किसी प्रीमियम स्मार्टफोन (Smartphone) को खोज रहे हैं, जिसमें खास फीचर्स हो। अगर हां तो आप सही जगह पर आए हैं। इन दिनों सैमसंग, वीवो, ओप्पो और आईक्यूओओ जैसी कंपनियां अपने नए मॉडलों को लेकर बाजार में छाई हुई हैं। वहीं, आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बारे में तो जानते ही होंगे। फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) सेल चल रही है। ऐसे में हम आपके लिए 5 खास स्मार्टफोन के ऑफर लेकर आए हैं। इन पर धांसू सेविंग के साथ कई अन्य फायदे भी मिल सकते हैं। नीचे खबर में जानिए विस्तार से जानकारी।
Flipkart Big Bachat Days Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर ऑफर
फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन पर 3 फीसदी की छूट मिल रही है। इस फोन में रियर साइड पर 4 कैमरे मिलते हैं।
- साइट कीमत- 134999 रुपये
- दाम- 129999 रुपये
- डिस्काउंट- 3 प्रतिशत
- रेटिंग- 4.6 स्टार
Vivo T3x 5G फोन पर Flipkart Big Bachat Days Sale डील
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) में 23 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस फोन में 6000mah की शानदार बैटरी दी गई है।
- साइट कीमत- 18999 रुपये
- दाम- 14999 रुपये
- डिस्काउंट- 23 प्रतिशत
- रेटिंग- 4.5 स्टार
Nothing Phone (2) पर भारी छूट
Nothing Phone (2) फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) में 30 फीसदी सस्ता खरीदा जा सकता है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा आता है।
- साइट कीमत- 54999 रुपये
- दाम- 37999 रुपये
- डिस्काउंट- 30 प्रतिशत
- रेटिंग- 4.4 स्टार
Realme 70 TURBO 5G को सस्ते में खरीदने का मौका
फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) में Realme 70 TURBO 5G फोन को 20 प्रतिशत कम दाम पर बुक कर सकते हैं। इस मोबाइल में फास्ट एआई चिपसेट दी गई है।
- साइट कीमत- 19999 रुपये
- दाम- 15985 रुपये
- डिस्काउंट- 20 प्रतिशत
- रेटिंग- 4.3 स्टार
Motorola Edge 50 Neo फोन पर डिस्काउंट
Motorola Edge 50 Neo मोबाइल को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days Sale) से 26 प्रतिशत कम कीमत पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन में भी 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- साइट कीमत- 29999 रुपये
- दाम- 21999 रुपये
- डिस्काउंट- 26 प्रतिशत
- रेटिंग- 4.4 स्टार
फ्लिपकार्ट सेल से स्मार्टफोन बुक करें या नहीं?
फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 5 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। ऊपर बताए गए सभी स्मार्टफोन (Smartphone) को अच्छी छूट के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही इन पर अन्य ऑफर जैसे कैशबैक और बैंक छूट का भी फायदा लिया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।