Sunday, December 22, 2024
HomeटेकFlipkart Big Bachat Days: चिपचिपाती गर्मी से राहत देने वाला Voltas का...

Flipkart Big Bachat Days: चिपचिपाती गर्मी से राहत देने वाला Voltas का Split Inverter AC हुआ 46% सस्ता, सेल खत्म होने से पहले करें बुक

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Days: मानसून शुरु हो चुका है। बरसात आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, इसके साथ ही चिपचिपाती हुई उमस बढ़ने लगी है. इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए अगर आप कोई AC खरीदना चाहते हैं तो ये Flipkart Big Bachat Days सेल आपके काफी काम की साबित हो सकती है.

Flipkart Big Bachat Days Sale में सस्ता हुआ Voltas Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक बिग बचत सेल चल रही है, जिसमें तमाम तरह के प्रोडक्ट काफी सस्ते में मिल रहे हैं. यहां पर Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC 46 फीसदी छूट पर मिल रहा है. इस ऑफर के बाद आपको ये 64990 रुपए की जगह 34490 रुपए में मिलेगा. इस डिस्काउंट के जरिए आपको 35500 रुपयों की महाबचत होगी. इस AC पर कई सारे बैंक ऑफर्स के साथ डील्स भी मिल रही हैं, जिनका लाभ आप सस्ते में उठा सकते हैं.

Voltas Split Inverter AC के फीचर्स

फीचरVoltas Split Inverter AC
रेटिंग3 Star BEE Rating 2024 की रेटिंग मिली हुई है.
क्षमता1.5 Ton की क्षमता मिलती है.
खासियतAuto Restart होता है.
मोडSleep Mode, Turbo Mode, Sleep Mode, Energy Saver Mode मिलता है.
कंप्रेसरHigh EER Rotary- BLDC का कंप्रेसर मिलता है.
कूलिंग150 sq ft की कूलिंग मिलती है.

Voltas Split Inverter AC पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है. सेल खत्म होने से पहले आप इसे बुक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories