Sunday, December 22, 2024
HomeटेकiPhone से लेकर Samsung के स्मार्टफोन पर Flipkart “Big Bachat Dhamaal” सेल...

iPhone से लेकर Samsung के स्मार्टफोन पर Flipkart “Big Bachat Dhamaal” सेल दे रहा भारी डिस्काउंट, मौका न गवाएं

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: आज से Flipkart पर “Big Bachat Dhamaal” सेल की शुरु हो चुकी और यह सेल 5 मार्च तक जारी रहेगी। इस सेल में 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें होम अप्लांस से लेकर स्मार्टफोन तक पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने वाले चार स्मार्टफोन के बारे में और जिन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इन स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीद सकते हैं। तो आइये देखते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: ITEL ने अपना PAD ONE लॉन्च कर REDMI और REALME कंपनियों के टैबलेट को दी टक्कर, 6000 MAH की बैटरी के साथ में दिए गए हैं ये फीचर्स

APPLE iPhone 14

सबसे पहले इस लिस्ट में APPLE iPhone 14 है जिसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस सेल में मिल रही 9 फीसदी छूट के बाद 71999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह वेरिएंट 79900 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही APPLE iPhone 14 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट 8 फीसदी छूट के साथ 81999 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 7 फीसदी छूट पर 101999 रुपये में उपलब्ध है।

SAMSUNG Galaxy F23 5G

इस लिस्ट में दूसरा स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F23 5G है दो रैम ऑप्शन और एक स्टोरेज ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध। इसका 4GB Ram+128GB स्टोरेज 30 प्रतिशत छूट के साथ 15999 रुपये में मिल रहा है जो कि 22999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। वहीं इसका 6GB Ram+128GB वेरिएंट पर भी 30 फीसदी की छूट मिल रही है, जिसके बाद आप यह फोन 15999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Infinix SMART 7

इन्फिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन का केवल एक ही 4GB Ram+64GB स्टोरेज वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस फोन को आप 7499 रुपये में खरीद सकते है, जबकि असल कीमत 9999 रुपये है।

POCO C55

इस लिस्ट में आखिरी स्मार्टफोन पोको C55 है और यह स्मार्टफोन 4GB Ram+64GB और 6GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर इसका पहला 4GB Ram+64GB वेरिएंट 9499 रुपये में, वहीं दूसरा 6GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट 10999 रुपये में मिल रहा है। दोनों स्मार्टफोन पर क्रमश: 21 और 21 फीसदी की छूट मिल रही है।

Note:- इन चारों स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसके बाद आपके स्मार्टफोन की कीमत और ज्यादा कम हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart वेबसाइट पर जाएं। ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories