Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Billion Day Sale 2023: SAMSUNG, OPPO और Realme के 5G...

Flipkart Big Billion Day Sale 2023: SAMSUNG, OPPO और Realme के 5G स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी खरीदें

Date:

Related stories

Flipkart Big Billion Day Sale 2023: सेल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वक्त आ गया है, फ्लिपकार्ट साइट पर बिग बिलियन डेज सेल 2023 (Flipkart Big Billion Day Sale 2023) की शुरुआत हो गई है। ये सेल 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर सेविंग का अच्छा मौका है। नवरात्रि से पहले अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर खास रहने वाली है। इस आर्टिकल में आप टॉप 5 5जी स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं। जानें क्या है पूरी खबर।

SAMSUNG Galaxy F14 5G फोन पर डील

देश में सैमसंग कंपनी के मोबाइल्स को काफी पसंद किया जाता है। सैमसंग के SAMSUNG Galaxy F14 5G (B.A.E. Purple, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 18490 रुपये की कीमत पर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। सेल में इस पर 32 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में हैंडसेट की कीमत गिरकर 12490 रुपये रह जाती है। इस डील में आपको 6000 रुपये की बचत हो सकती है।

फीचर्सSAMSUNG Galaxy F14 5G फोन की जानकारी
प्रोसेसरSamsung Exynos 1330
स्क्रीन6.6 inches (16.76 cm)
बैटरी6000 mAh
बैक कैमरा50 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा13 MP

इस मोबाइल को क्यों खरीदें

सैमसंग कंपनी का फोन है, इस डिवाइस पर भरोसा किया जा सकता है। फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी लाइफ, 50MP का धांसू कैमरा मिलता है। साथ ही फोन 15000 के भीतर मिल रहा है।

OPPO Reno10 Pro 5G मोबाइल को सस्ते में खरीदें

फ्लिपकार्ट की सेल में OPPO Reno10 Pro 5G (Glossy Purple, 256 GB)  (12 GB RAM) फोन को 44999 रुपये में दिखाया जा रहा है। मगर इस पर 11 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे में इसका दाम 39999 रुपये रह जाता है। इस फोन को खरीदने पर 5000 रुपये की बचत हो सकती है।

फीचर्सOPPO Reno10 Pro 5G मोबाइल की जानकारी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 778G
स्क्रीन6.7 inches (17.02 cm)
बैटरी4600 mAh
रियर कैमरा50 MP + 8 MP + 32 MP
सेल्फी कैमरा32MP

इस फोन को क्यों खरीदें

ओप्पो के फोन के कैमरे काफी बढ़िया होते हैं। अगर आप किसी शानदार कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो आपको एक बार इस पर विचार करना चाहिए। इसमें 50MP मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

REDMI Note 12 Pro 5G फोन पर धांसू ऑफर

सेल में रेडमी कंपनी के REDMI Note 12 Pro 5G (Stardust Purple, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 27999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही इस मोबाइल पर 25 फीसदी की बढ़िया छूट ऑफर की जा रही है। ऐसे में इसका प्राइस कम होकर 20999 रुपये रह जाता है। इसे खरीदने पर 7000 रुपये का लाभ हो सकता है।

फीचर्सREDMI Note 12 Pro 5G फोन की जानकारी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 1080
स्क्रीन6.67 inches (16.94 cm)
बैटरी5000 mAh
बैक कैमरा50 MP + 8 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा16 MP

इस मोबाइल को क्यों खरीदें

रेडमी फोन्स में अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें भी अच्छी बैटरी लाइफ, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसकी रेंज 20 हजार के पास है, ऐसे में ये फोन एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

Realme 11x 5G फोन पर बड़ी डील

फ्लिपकार्ट की सेल में Realme 11x 5G (Purple Dawn, 128 GB)  (6 GB RAM) फोन को 16999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था, मगर इस पर 23 फीसदी का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इसकी कीमत घटकर 12999 रुपये रह जाती है। इस तरह से इस पर 4000 रुपये बचाए जा सकते हैं।

फीचर्सRealme 11x 5G फोन की जानकारी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100 Plus
डिस्प्ले6.72 inches (17.07 cm)
बैटरी 5000 mAh
रियर कैमरा64 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा8 MP

इस मोबाइल को क्यों खरीदें

रियलमी फोन का डिजाइन और कैमरा काफी बढ़िया होता। इस फोन का डिजाइन और कैमरा क्वॉलिटी काफी अच्छी है। ऐसे में आप इस फोन को खरीदने की सोच सकते हैं।

Vivo T2 Pro 5G फोन ऑफर की डिटेल

इस सेल में वीवो कंपनी कंपनी का Vivo T2 Pro 5G (Dune Gold, 128 GB)  (8 GB RAM) फोन 26999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। शॉपिंग साइट इस पर 11 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इसकी कीमत 23999 रुपये रह जाती है। इस फोन पर 3000 रुपये की बचत हो सकती है।

फीचर्सVivo T2 Pro 5G फोन की डिटेल
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7200
डिस्प्ले6.78 inches (17.22 cm)
बैटरी4600mAh
रियर कैमरा64 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा16 MP

इस फोन को क्यों खरीदें

वीवो के इस फोन में अच्छी बैटरी क्षमता और शानदार कैमरा मिलता है। इस फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार प्रोसेसर भी आता है।

इसके साथ ही इन सभी स्मार्टफोन्स पर कैशबैक, EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि ये ऑफर स्टॉक के आधार पर हो सकते हैं। ऐसे में कभी भी इनमें बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here