Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Billion Day Sale 2023: यूटयूबर्स की चमकी किस्मत, Sony सहित...

Flipkart Big Billion Day Sale 2023: यूटयूबर्स की चमकी किस्मत, Sony सहित इन 3 ब्रांडेड कैमरों पर मिल रही 41 फीसदी तक की छूट!

Date:

Related stories

Flipkart Big Billion Day Sale 2023: आजकल हर कोई ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाई कर रहा है। इन दिनों लगभग हर प्लेटफॉर्म पर कमाई का जरिया है, जैसे- इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और यूट्यूब आदि। ये ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिए आसानी से तगड़ी कमाई की जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन अर्निंग की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खास रहने वाली है। हम इस आर्टिकल में वीडियो के लिए कुछ शानदार कैमरों (DSLR)  पर मिल रहे ऑफर्स की बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर काफी धांसू छूट मिल रही है। इन कैमरों के जरिए आप रील्स बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और यूट्यूब पर अपलोड करके वहां से कमाई कर सकते हैं। ये सभी डील फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2023 सेल में मिल रही हैं। जानें जानकारी।

Canon R100 Mirrorless Camera पर बढ़िया डील

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर Canon R100 Mirrorless Camera RF-S 18-45mm f/4.5-6.3 IS STM  (Black) कैमरे को 64995 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 27 प्रतिशत की बढ़िया छूट मिल रही है। ऐसे में इसकी कीमत कम होकर 46989 रुपये रह जाती है। इस पर आपको 18006 रुपये की अच्छी-खासी बचत हो सकती है।

Canon R100 Mirrorless Camera को क्यों खरीदना चाहिए

इसमें 4K वीडियो का शानदार ऑप्शन मिलता है।

इस डिवाइस में ब्लूटूथ और SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

ये कैमरा वीडियो बनाने के लिए एकदम धांसू कैमरा है, जिसमें अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

Panasonic DMC-G85KGW-K Mirrorless Camera पर ऑफर

शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Panasonic DMC-G85KGW-K Mirrorless Camera Body with 14-42 mm Lens  (Black) कैमरे को 74660 रुपये के प्राइस पर शोकेस किया गया है। हालांकि इसे 38 फीसदी की बचत के साथ अपना बनाया जा सकता है। इसका दाम घटकर 45990 रुपये रह जाती है। इस तरह से आप आसानी से इस डील पर 28670 रुपये की सेविंग कर सकते हैं।

Panasonic DMC-G85KGW-K Mirrorless Camera को क्यों खरीदना चाहिए

4K वीडियो का शानदार ऑप्शन मिलता है, जिसमें काफी सारे हाईटेक फीचर्स हैं।

इस डिवाइस में अच्छे रेज्योलूशन के साथ वाई-फाई की भी सुविधा दी गई है।

SONY Alpha Full Frame Mirrorless Camera पर डील

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर SONY Alpha Full Frame ILCE-7M2K/BQ IN5 Mirrorless Camera Body with 28-70 mm Lens  (Black) को 128990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस कैमरे पर 41 फीसदी की धांसू छूट दी जा रही है। इस तरह से इसका दाम गिरकर 74999 रुपये रह जाती है। इस ऑफर पर आपको 53991 रुपये की बचत हो सकती है।

SONY Alpha Full Frame Mirrorless Camera को क्यों खरीदें

सोनी के इस कैमरे में हाई परफॉर्मेंस वीडियो मिलती है।

इसमें NFC, वाई-फाई और वन टच शेयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

हाई डेफिनेशन वाली वीडियो बनाने के लिए ये कैमरा अच्छा बैकअप देता है।

इनका भी उठा सकते हैं फायदा

इसके साथ ही इन सभी ऑफर्स पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 5 फीसदी का कैशबैक लिया जा सकता है। साथ ही बैंक ऑफर, EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है। मगर इसके लिए यूजर्स को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की बताई गई सभी कंडीशन को पूरा करना होगा।

यहां पर आपको ये भी बता दें कि ये सभी ऑफर्स कुछ ही समय के लिए हो सकते हैं। इनमें किसी भी टाइम बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में डील का फायदा लेन से पहले एक बार ऑफर की सही से जांच कर लें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here