Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart Big Billion Days Sale 2023: सेल खत्म होने से पहले लपकें...

Flipkart Big Billion Days Sale 2023: सेल खत्म होने से पहले लपकें 8000 से कम में स्मार्ट TV, फीचर्स देख हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Date:

Related stories

Flipkart Big Billion Days 2023: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चल रही Big Billion Days सेल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर अभी तक आपने स्मार्ट टीवी नहीं खरीदा है तो ये खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको इस सेल में 7000 से कम कीमत में मिल रहे स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे बहुत ही कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

Thomson 32 inch HD Ready LED Smart Android TV पर मिल रही छूट

flipkart big billion days सेल में Thomson 9A Series के 32 inch HD Ready LED Smart Android TV पर 44 फीसदी की छूट मिल रही है। जिसके बाद आपको ये 14499 रुपए की जगह 7999 रुपए में मिलेगा। इतना ही नहीं इस टीवी पर पूरे 6500 रुपए की बचत हो रही है। इसके साथ इस शानदार टीवी पर बैंक ऑफर्स के साथ EMI का भी विकल्प मिल रहा है। जो कि यूजर्स को फायदा करा सकता है। इसके साथ ही अगर आपके पास पुराना टीवी है तो 2600 रुपए के एक्सचेंज ऑफर पर इसे घर भी ला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

Thomson 32 inch HD Ready LED Smart Android TV की खासियत

यह टीवी आपको जबरदस्त एचडी रिज़ॉल्यूशन वाली पिक्चर क्वालिटी देगा। इसे आप एचडी सेट-टॉप बॉक्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने से ये स्मार्टफोन वाला अनुभव आपको देगा। इस टीवी को आपके स्मार्टफोन जितना आसान बनाता है। इसके अलावा ये Android OS पर काम करता है।

Thomson 32 inch HD Ready LED Smart Android TV के फीचर्स

फीचर Thomson 32 inch HD Ready LED Smart Android TV
सपोर्टेड ऐप्सPrime Video,Disney+Hotstarऔर Youtube को सपोर्ट करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Google Assistant और Chromecast in-built पर ऑपरेट करता है।
रिसॉल्यूशनHD Ready 1366 x 768 Pixels का रिसॉल्यूशन मिलता है।
साउंड24 W का साउंड मिलता है।
रेफ्रेश रेट60 Hz का रेफ्रेश रेट मिलता है।

आपको बता दें, ये ऑफर सीमित समय के लिए है , जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here