Flipkart Big Billion Days Sale 2023: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की तरफ फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए एक सेल का आयोजन किया जाने वाला है। इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में ग्राहक इस सेल को लेकर खासे एक्सटाइटेड दिखाई दे रहे हैं और आस लगाकर बैठे हैं कि सेल में उन्हें मंहगी-मंहगी चीजें सस्ती कीमतों में खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये सेल सुनहरा मौका लेकर आ सकती है। हम यहां बताने वाले हैं कि सेल में किन ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी ऑफर्स के साथ मिलेंगे। लिस्ट में सैमसंग, मोटोरोला और शाओमी के स्मार्ट टीवी मुख्य तौर पर शामिल हैं।
Samsung के 4K स्मार्ट टीवी मिलेंगे बहुत सस्ते
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिग बिलयन डे सेल के दौरान ग्राहकों को 4K क्वालिटी के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी 75 प्रतिशत तक की कीमतों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। दी गई जानकारी के अनुसार सेल के दौरान सैमसंग क्रिस्टल विजन स्मार्ट टीवी के 43 इंच, 55 इंच के स्मार्ट टीवी छूट के साथ मिलेंगे। इस फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की जाएगी।
Motorola के स्मार्ट टीवी मिलेंगे कौड़ियों के भाव
हाल ही में फ्लिपकार्ट पर जो पोस्टर दिखाया गया है। उसमें साफतौर पर लिखा है कि Big Billion Days Sale के दौरान मोटोराला के 4K की उन्नत वीडियो क्वालिटी के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी 75 प्रतिशत की अधिकतम छूट के साथ मिलेंगे।
Xiaomi के 4K रेजोल्यूशन स्मार्ट टीवी पर होगी ऑफर्स की बौछार
फ्लिपकार्ट की इस सेल में शाओमी भी पीछे नहीं रहने वाला है। सेल में उन लोगों के लिए सुनहरे ऑफर्स मिलेंगे। जो स्मार्ट टीवी खरीदने की आस में लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां शाओमी के स्मार्ट टीवी अच्छी खासी छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।